Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli hit a six but the security guard of Perth Stadium got badly injured during India vs Australia 1st Test

विराट कोहली ने जड़ा शानदार सिक्स, लेकिन पर्थ स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड को लगी भयंकर चोट

  • विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक शानदार सिक्स जड़ा, लेकिन पर्थ स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड को उससे भयंकर चोट लग गई। जब गेंद आई तो गार्ड के सिर पर वह गेंद तेजी से लगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 12:43 PM
share Share

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम छक्के मारते हैं। वे 110 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 29 छक्के ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 29वां छक्का पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा। हालांकि, इस छक्के ने जितना सुकून भारतीय बल्लेबाज को दिया होगा, उससे कई गुना ज्यादा दर्द ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स को हुआ होगा। ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि पर्थ स्टेडियम का एक सिक्योरिटी गार्ड था, जिसके सिर पर गेंद लगी।

दरअसल, विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से छक्का जड़ा। गेंद सीधे बाउंड्री रोप पर लगी, लेकिन वहां टप्पा खाने के बाद सीधे सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगी। सिक्योरिटी गार्ड की नजर उस समय गेंद पर नहीं थी। वह कुर्सी पर बैठकर सामने देख रहा था और गेंद उसके सिर के बाएं हिस्से पर लगी। जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड को गेंद लगी। वैस ही उन्होंने अपनी कैप निकाली और सिर को पकड़ने लगे। उधर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आए और उनका हाल-चाल पूछा। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के फीजियो को भी बुलाया गया।

विराट कोहली ने भी इशारे के जरिए सिक्योरिटी पर्सन का हाल पूछा। कुछ देर के बाद मैच फिर से शुरू हो गया। लैदर की ये गेंद जब भी सिर पर लगती है तो खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक और अन्य लोगों से भी पूछा जाता है कि क्या वे सही हैं, क्योंकि कनकशन के कारण किसी की याददाश्त भी जा सकती है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में सिर पर गेंद लगने से एक खिलाड़ी की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इस तरह की चीजों पर लोग सामने आते हैं और वह शख्स जब तक अच्छा महसूस ना करे, उसके साथ मेडिकल टीम रहती है। हाल ही में संजू सैमसन के सिक्स से एक महिला साउथ अफ्रीका में चोटिल हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें