Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli has started his test preparation behind the scene photo leaked ahead of Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे विराट कोहली, लॉकडाउन के बावजूद फोटो हुई लीक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए विराट कोहली पर्थ सबसे पहले पहुंच गए थे, लेकिन प्रैक्टिस के लिए एक दिन बात पहुंचे। टीम इंडिया पर्थ के WACA (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। विराट कोहली जब से पर्थ पहुंचे हैं, ऑस्ट्रेलियाई मींडिया में छाए हुए हैं। हाल तो ऐसा हो गया था कि ऑस्ट्रेलिया के अंग्रेजी अखबारों ने भी विराट के स्वागत में अपनी हेडिंग हिंदी और पंजाबी में लगाई। विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के फ्रंट पेज पर छाए रहे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है। भारतीय टीम को प्रैक्टिस के लिए पर्थ का वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) स्टेडियम मिला हुआ और वहां पूरी तरह से लॉकडाउन जैसी स्थिति है। वाका स्टेडियम को नेट्स से कवर कर दिया गया है। ट्रिस्टन नाम के एक जर्नलिस्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस के पहले दिन के कुछ वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं और अब उन्होंने विराट कोहली की भी प्रैक्टिस की फोटो शेयर की है।

ट्रिस्टन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विराट कोहली ने अपनी टेस्ट तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया के बाकी सीनियर खिलाड़ियों के साथ वह भी नेट्स पर मौजूद थे। कोहली शॉर्ट ऑफ लेंथ और तेज बॉलिंग के खिलाफ काफी शार्प नजर आ रहे थे।’

इसी जर्नलिस्ट ने प्रैक्टिस के पहले दिन सड़क पर पड़ी गेंद की फोटो शेयर करते हुए दावा किया था कि यशस्वी जायसवाल के तेज शॉट के बाद गेंद स्टेडियम के बाहर सड़क पर आ गिरी थी। भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी ज्यादा अहम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप झेलने के बाद भारतीय टीम से वापसी की उम्मीद फैन्स लगाकर बैठे हैं। भारत ने 12 साल बाद पहली बार होम टेस्ट सीरीज गंवाई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रिजल्ट इस बात का फैसला करेगा कि क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी या नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें