आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट रहे विराट भड़के ऑस्ट्रेलियाई फैन्स पर, फिर… यहां देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दो दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा, अच्छी शुरुआत के बावजूद विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन से ही गलत कारणों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। मैच के पहले दिन जहां विराट कोहली को गुस्से के चलते आईसीसी से जुर्माना झेलना पड़ा, वहीं दूसरे दिन भी वह एक समय एकदम अपना आपा खोते हुए नजर आए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जहां विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बैटर सैम कोंस्टास को कंधा मारा था, तो वहीं दूसरे दिन आउट होने के बाद उनका गुस्सा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स पर निकलने वाला था, हालांकि आईसीसी की टीशर्ट पहने हुए एक शख्स ने उनको ऐसा करने से रोका। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे और इस बीच ऑस्ट्रेलियाई फैन्स उनकी जमकर हूटिंग कर रहे थे। विराट काफी अंदर जाने के बाद लौटकर गुस्से में आए, लेकिन उन्हें आईसीसी की टीशर्ट पहने हुए एक शख्स ने कंधे पर हाथ रखकर कुछ समझाया और वापस अंदर ले गए।
मेलबर्न टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला है, जबकि टीम इंडिया ने जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 164 रन बनाए हैं, लेकिन पांच विकेट भी गंवा दिए हैं। विराट कोहली इस पारी में अच्छी लय में दिखे, लेकिन एक बार फिर स्टंप से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
विराट ने 86 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए। भारत की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा पारी का आगाज करने उतरे और महज तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल 24 रनों पर टी ब्रेक से ठीक पहले आउट हो गए। भारत ने 51 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी 82 रन बनाकर रनआउट हुए, वहीं विराट का विकेट स्कॉट बोलैंड के खाते में गया और देखते ही देखते भारत का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन से 154 रनों पर चार विकेट हो गया। आकाश दीप नाइटवॉचमैन के तौर पर खेलने आए थे, लेकिन बिना खाता खोले आउट हो गए और भारत ने 159 रनों पर इस तरह से पांचवां विकेट गंवा दिया। ऋषभ पंत छह और रविंद्र जडेजा चार रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। भारत को अभी भी फॉलोऑन टालने के लिए 110 रन और बनाने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।