विराट कोहली ने टीममेट्स को पहले ही दे दिया है रिटायरमेंट का हिंट, BGT में ही बना लिया था मन
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट को छोड़ने का प्लान बनाया था।

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। उनके जाने के बाद अब विराट कोहली के भी खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने की रिपोर्ट सामने आई हैं, जिससे क्रिकेट फैंस काफी परेशान हो गए हैं। विराट कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही संन्यास पर विचार कर रहे हैं और उन्होंने अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से भी बात की है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोहली ने अपने टीम के साथियों को बता दिया था कि उनका टेस्ट करियर यही तक था। उस समय उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया गया था लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से पहले संन्यास लेने का विचार बनाया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली के उस बयान को उस समय खिलाड़ियों ने गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी लंबा और थकाने वाला था। जहां कोहली भी संघर्ष कर रहे थे। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। एक शतक लगाने के बाद वह पूरी सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। उन्होंने नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए।
बीसीसीआई के करीबी सूत्रों के मुताबिक कोहली ने हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप से दूर रहने की अपनी मंशा जाहिर की है। विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहे। कोहली ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं।
कोहली ने 2021 में विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी। इसके एक साल बाद, दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली ने 2022 में क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लिया था और उस दौरान बल्ला नहीं छुआ था। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जबकि वह सार्वजनिक जीवन में खुश रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे।