एडिलेड नहीं पर्थ टेस्ट सेंचुरी है विराट कोहली की फेवरेट, वजह जानकर आप भी बजाएंगे ताली- Video
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में जो रिकॉर्ड है, वह सच में खतरनाक है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मैचों में विराट छह शतक लगा चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने विराट से वह सवाल पूछ लिया, जो शायद हर फैन ही जानना चाहता है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली ने 2011 से 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनका औसत 54.08 का है। विराट ने एडिलेड में तीन जबकि पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में एक-एक टेस्ट शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गईं 25 पारियों में से उनकी फेवरेट कौन सी है और क्यों, इसका जवाब उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आगाज से पहले दिया है। दरअसल टीम इंडिया के हेडशॉट्स के दौरान एक मस्त गेम खेला गया, जिसमें हेडशॉट्स देने वाला खिलाड़ी, अगले आने वाले खिलाड़ी से कोई भी एक सवाल पूछ सकता था। ऐसे में विराट से सवाल पूछने का मौका मोहम्मद सिराज के पास आया, जो हेडशॉट्स में विराट से पहले थे।
सिराज ने पूछा, ‘ऑस्ट्रेलिया में कौन से ग्राउंड में और कौन सा नॉक आपका बेस्ट है?’ इस पर विराट ने जवाब में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में मेरा बेस्ट नॉक 2018-19 में पर्थ में खेला गया शतक था। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट करियर में वह सबसे मुश्किल पिच थी, जिस पर मैं खेला था।’ 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा किया था। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वह ऐतिहासिक सीरीज जीती थी। जिस पारी की बात विराट कर रहे हैं, उस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत को वह मैच 146 रनों से गंवाना पड़ा था। वह इकलौता टेस्ट मैच था, जिसमें भारत उस सीरीज में हारा था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया एक छोर से विकेट गंवाए जा रही थी, लेकिन विराट ने एक छोर संभाला और 257 गेंदों पर 123 रनों की यादगार पारी खेली। वह विराट की 25वीं टेस्ट सेंचुरी भी थी। विराट की सेंचुरी और अजिंक्य रहाणे के 51 रनों के दम पर भारत ने 283 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 243 रनों पर ऑलआउट हो गया दूसरी पारी में और 287 रनों के टारगेट के सामने टीम इंडिया 140 रनों पर धराशाई हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।