IND vs BAN: विराट कोहली को बहुत चुभेगा ये रिकॉर्ड, फिफ्टी से चूकने के बाद की सचिन की बराबरी
- Virat Kohli IND vs BAN 2nd Test: विराट कोहली इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार लय में दिखे। लग रहा था कि कोहली 31वां टेस्ट अर्धशतक कंप्लीट कर लेंगे लेकिन तीन रनों से चूक गए। उन्होंने कानपुर के मैदान पर 35 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल है। कोहली ने फिफ्टी से चूकने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली को यह रिकॉर्ड बहुत चुभेगा।
दरअसल, कोहली टेस्ट क्रिकेट में 40 या उससे अधिक के स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 21वीं मर्तबा 40 रन पूरे करने के बाद विकेट गंवाया। सचिन भी अपने करियर में 21 बार ऐसे ही आउट हुए। लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। दोनों 22-22 मर्तबा पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें- Test Rankings: यशस्वी की टॉप-5 में हुई एंट्री, पंत की आई मौज; कोहली-रोहित ने झेला नुकसान
गौरतलब है कि कोहली ने कानपुर में अपनी पारी के दौरान सचिन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। कोहली सबसे तेज 27,000 रन कंप्लीट करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 594 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया। वहीं, सचिन ने 623 पारियों में ऐसा किया था। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन के नाम हैं। उन्होंने कुल 34,357 रन बनाए हैं। फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016) और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (27,483) हैं। कोहली ने टेस्ट में 8,870 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 13,906 और टी20 इंटरनेशनल में 4,188 रन जुटाए। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।