Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli epic reaction on akash deep amazing six video goes viral ind vs aus brisbane test

आकाश दीप का SIX देख विराट कोहली को याद आए ‘बेन स्टोक्स’, रिऐक्शन देख नहीं रुकेगी हंसी

विराट कोहली ने आकाश दीप के SIX को देखकर बेन स्टोक्स को याद कर लिया और यह रिऐक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ब्रिसबेन टेस्ट में आकाशदीप के एक चौके और छक्के ने टीम इंडिया को सेलिब्रेट करने का मौका दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले ऐसा कुछ हुआ, जिसका जश्न पूरे भारत ने मनाया। आकाश दीप ने पहले तो पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर भारत को फॉलोऑन से बचाया और फिर छक्का लगाकर सबको चकित कर दिया। आकाश दीप ने पैट कमिंस की गेंद पर जो छक्का लगाया, वह लंबे समय तक याद किया जाएगा और इस छक्के पर विराट कोहली के रिऐक्शन को भी भुला पाना मुश्किल होगा। विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से मैच का लुत्फ ले रहे थे और आकाश दीप के छक्के पर दौड़कर शीशे के पास खड़े होकर देखने लगे कि गेंद कहां जा रही है। इसके बाद विराट ने अपने चिर परिचित अंदाज में बेन स्टोक्स को याद किया।

दरअसल हिंदी का एक अबशब्द है, जिसकी लिप्सिंग देखकर ऐसा लगता है बेन स्टोक्स बोला जा रहा है और विराट कोहली के मुंह से मैदान पर यह शब्द कई बार सुनने को मिलता है। ड्रेसिंग रूम का माहौल आकाश दीप के चौके और छक्के के बाद एकदम से बदल गया। ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है, लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट का अब एक ही दिन का खेल बचा है और पांचवें दिन भी बारिश की आशंका बनी रहेगी, ऐसे में अब यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।

जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर और आकाश दीप 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। रविंद्र जडेजा जब 77 रन बनाकर आउट हुए, तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया को फॉलोऑन झेलना होगा, क्योंकि तब भारत फॉलोऑन से 32 रन दूर था। आकाश दीप और बुमराह के बीच 39 रनों की अटूट साझेदारी ने इस मैच में भारत को एक बड़ा जीवनदान दे दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें