बुमराह करने लगे सेलिब्रेट, विराट ने खड़े किए हाथ, ऐसे छूटा लप्पू कैच- Video
विराट कोहली ने मार्नस लाबुशेन को 0 शून्य रन पर जीवनदान दिया अब यह टीम इंडिया को कितना भारी पड़ता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। जसप्रीत बुमराह के खाते में एक और विकेट जुड़ गया होता अगर विराट ने कैच ड्रॉप नहीं
पर्थ टेस्ट मैच में बैटिंग के दौरान विराट कोहली महज पांच रन पर आउट हो गए और स्लिप में फील्डिंग करते हुए उन्होंने मार्नस लाबुशेन का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। पर्थ टेस्ट का पहला दिन विराट के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। लाबुशेन ने तब खाता भी नहीं खोला था, जब बुमराह की गेंद पर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में विराट के हाथों में पहुंच गई थी। विराट ने गेंद पकड़ भी ली थी, लेकिन इसको होल्ड नहीं कर पाए और गेंद जमीन पर गिरी। विराट के बगल में स्लिप में केएल राहुल खड़े थे और बॉलिंग कर रहे स्टैंडइन कप्तान जसप्रीत बुमराह तो विकेट का सेलिब्रेशन शुरू भी कर चुके थे, लेकिन तभी विराट ने अपने दोनों हाथ खड़े कर इशारा किया कि उन्होंने कैच ड्रॉ कर दिया है।
मैच की बात करें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई, वहीं जवाब में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों तक चार झटके दे दिए। बुमराह ने पहले तीन विकेट अपने नाम किए, लेकिन अगर लाबुशेन का यह कैच विराट ने पकड़ लिया होता, तो ऑस्ट्रेलिया की हालत और ज्यादा खस्ता होती।
भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। हाल में होम टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 का क्लीनस्वीप झेलने वाली भारतीय टीम के लिए वापसी बहुत जरूरी है, क्योंकि इस टेस्ट सीरीज का रिजल्ट डिसाइड करेगा कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं। भारत 2021 और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है, लेकिन इस बार उसके लिए फाइनल तक का रास्ता काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।