Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli dominates Australian New Papers front pages on arrival media go desi with fonts in Hindi

विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्नों पर छाए, अंग्रेजी न्यूजपेपर भी हुए 'देसी'

  • विराट कोहली ने भारत की ओर से सबसे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कदम रखा। विराट कोहली के बाद भारतीय खिलाड़ियों का दल ऑस्ट्रेलिया पहुंचा। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Nov 2024 09:12 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। उनके बाद भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी दो बार में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। विराट के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वहां के अखबारों में किंग कोहली का जलवा देखने को मिला। स्पोर्ट्स पेज ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों में फ्रंट पेज पर विराट कोहली के आगमन की सूचना दी गई है। इतना ही नहीं, एक अंग्रेजी अखबार तो भारतीय रंग में रंगा हुआ नजर आया और उसने हिंदी फोंट का यूज अपने इंग्लिश न्यूजपेपर के फ्रंट पेज पर किया।

भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फेल रहे हों, लेकिन हर कोई जानता है कि विराट कोहली का कद इस समय क्रिकेट में कितना बड़ा है। यही वजह है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के फ्रंट पेज को डोमिनेट करते नजर आए।

द टेलीग्राफ ने अपने फ्रंट पेज पर ना सिर्फ विराट कोहली का जिक्र किया, बल्कि हिंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया और हेडलाइन में लिखा, "युगों की लड़ाई" इसके अलावा कुछ अन्य अखबारों में भी विराट कोहली का जिक्र हुआ और फ्रंट पेज पर उनकी फोटो छापी गई।

बता दें कि विराट कोहली के लिए ये दौरा बहुत ही अहम है। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। यहां तक कि पिछली 10 पारियों में विराट कोहली ने सिर्फ 192 रन बनाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज उनका टेस्ट करियर डिसाइड कर सकती है। वैसे भी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय सीनियर खिलाड़ी (रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन) अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो वे ड्रॉप भी किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें