Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli blocked Glenn Maxwell on Instagram Due to this incident Australia Allrounder Reveals

कोहली से बर्दाश्त नहीं हुई मैक्सवेल की ये हरकत, इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक; कंगारू ऑलराउंडर का खुलासा

  • विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। मैक्सवेल ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। कोहली को मैक्सवेल की एक हरकत नागवार गुजरी थी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 03:37 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलरउंडर ग्लेन मैक्सवेल भले ही अब अच्छे दोस्त हों लेकिन उनके रिश्ते में तल्खी भी रही है। दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब कोहली ने मैक्सेवल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया। कोहली को ऑलराउंडर की एक हरकत बेहद नागवार गुजरी थी। मैक्सवेल ने खुद चौंकाने वाला खुलासा किया है।

मैक्सवेल ने उतारी कोहली की नकल

मैक्सवेल ने 2017 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली को चिढ़ाया था। तब कोहली को रांची टेस्ट के के पहले दिन फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी थी। वहीं, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग करने आई तो मैक्सवेल ने अपना कंधा पकड़कर कोहली की नकल उतारी। इसके बाद, कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया। हालांकि, कोहली ने बाद में ऑस्ट्रेलियाई पावर-हिटर को आरसीबी में शामिल करने का समर्थन किया।

विराट कोहली पहला मैसेज किया था

ऑलराउंडर ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट पर कहा कि जब मुझे पता चला कि मैं आरसीबी में जा रहा हूं तो विराट मुझे मैसेज करने वाले और टीम में मेरा स्वागत करने वाले पहले शख्स थे। जब मैं प्री-आईपीएल ट्रेनिंग कैंप के लिए आया तो हमने बातचीत की और साथ में ट्रेनिंग करते हुए काफी समय बिताया। जब मैं उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करने गया तो मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आई। मैं उन्हें उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा था।

'फिर पता चला विराट ने ब्लॉक कर दिया'

मैक्सवेल ने कहा कि मुझे यकीन था कि विराट कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर होंगे। इसलिए मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा। ऐसा भी नहीं कि वह इंस्टाग्राम के बारे में नहीं जानते। मुझे समझ में नहीं आया कि मैं फॉलो क्यों नहीं कर पा रहा। फिर किसी ने कहा कि उन्होंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया होगा। यही एकमात्र तरीका है, जिससे तुम उन्हें ढूंढ नहीं पाओगे। मैंने सोचा कि निश्चित रूप से ऐसा नहीं है।

'तुमने टेस्ट मैच के दौरान मजाक उड़ाया'

ऑलराउंर ने आगे कहा कि फिर मैं विराट के पास गया और उनसे पूछा 'क्या तुमने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है?' उन्होंने कहा, 'हां शायद। यह तब हुआ जब तुमने टेस्ट मैच के दौरान मेरा मजाक उड़ाया था। तब तुम्हें ब्लॉक करने का फैसला किया था। मैंने कहा 'हां, यह काफी सही है'। तो फिर उन्होंने मुझे अनब्लॉक किया और उसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें