बुमराह खड़े रहे, विराट-जडेजा ने मिलकर बॉलिंग एक्शन की उतारी नकल, मजेदार वीडियो ना करें मिस
भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने मिलकर जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल कर उनका मजाक उड़ाया और वह सामने खड़े देखते रहे।
भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल कितना चिल है, यह मैदान पर खिलाड़ियों की आपसी केमेस्ट्री देखकर समझ आ जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के पहले विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने मिलकर जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल की और इस दौरान बुमराह भी सामने ही खड़े हंसते रहे। भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ओवरकास्ट कंडीशन देखकर रोहित ने यह फैसला लिया और लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने दो विकेट गंवा भी दिए, हालांकि इसके बाद कप्तान नजमुल शंटो और मोमीउल हक ने मिलकर पारी को संभाला।
इसे भी पढ़ेंः टॉस के साथ ही कानपुर में बन गए कुछ अजब रिकॉर्ड्स
एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें विराट कोहली और रविंद्र जडेजा दोनों ही बुमराह की नकल उनके सामने ही उतार रहे हैं। बुमराह की बात करें तो उन्होंने लंच ब्रेक से पहले तक कुल आठ ओवर फेंके थे और इस दौरान उन्होंने चार मेडन ओवर फेंके और 14 रन दिए। हालांकि लंच ब्रेक से पहले तक विकेट का खाता बुमराह का खाली ही है, हालांकि ज्यादातर मौके पर ऐसा होता नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः बांग्लादेश के सलामी बैटर के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
साथी खिलाड़ियों की नकल उतारने के मामले में विराट कोहली वैसे भी काफी तेज हैं और वह इस तरह की हरकत कई बार कर चुके हैं। एक बार ऐसे ही ईशान किशन ने विराट कोहली की नकल उतारी थी और विराट ने फिर उनकी। टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया था, जहां भारत ने 289 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। भारत अगर दूसरा टेस्ट मैच जीतता है, तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता काफी साफ हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।