Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and Anushka Sharma attended Krishna Das Kirtan Event in Mumbai after India loosing match

भारत की हार के बाद मुंबई पहुंचे विराट, अनुष्का के साथ कृष्णा दास कीर्तन इवेंट में आए नजर देखें Video

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने करवाचौथ की रात मुंबई में कृष्णा दास कीर्तन इवेंट अटेंड किया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 09:39 AM
share Share

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पांचवें दिन आठ विकेट से गंवा दिया। सीरीज का अब दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। मैच खत्म होने के बाद विराट मुंबई रवाना हो गए। 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ मनाया गया और विराट-अनुष्का शर्मा का करवाचौथ सेलिब्रेट करने का स्टाइल सबसे अलग था। बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और विराट मुंबई में कृष्णा दास कीर्तन इवेंट में हिस्सा लेते नजर आए। कृष्णा दास के कीर्तन इवेंट में यह दोनों कई बार हिस्सा लेते नजर आ चुके हैं। विराट और अनुष्का ने एक बार फिर एकदम लीन होकर कीर्तन इवेंट में हिस्सा लिया और इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर हो रहे हैं।

पहले और दूसरे टेस्ट मैच में ज्यादा ब्रेक नहीं है और ऐसा माना जा रहा है कि आज या कल तक विराट टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। बेंगलुरु टेस्ट की बात करें तो विराट ने दूसरी पारी में 70 रनों की अहम पारी खेली थी। बेंगलुरु टेस्ट कई चीजों के लिए याद किया जाएगा, जिसमें पहली पारी के बाद टीम इंडिया के कमबैक को भी सालों तक याद किया जाएगा।

बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बना डाले थे। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच पारी की हार से हारेगी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ियों ने जबर्दस्त वापसी की। भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए, जिसमें विराट की 70 रनों की पारी के अलावा सरफराज खान की 150 रनों की पारी और ऋषभ पंत की 99 रनों की पारी भी शामिल थी। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें