Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli 58 runs away from completing 27000 runs in international cricket will break sachin tendulkar record

विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के करीब

  • भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन पूरा करने का मौका है। उन्हें ये आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 58 रनों की जरूरत है। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। विराट कोहली करीब नौ महीने बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। इससे पहले वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

विराट कोहली जनवरी के बाद पहली बार खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेलने उतरेंगे। इस दौरान कोहली के पास कई रिकॉर्ड हासिल करने का मौका होगा। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने से सिर्फ 58 रन दूर हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज़ 27,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें:इंडिया के 'बिग थ्री' करेंगे AUS की नाक में दम, नाथन लियोन की भविष्यवाणी

कोहली सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16,000, 17,000, 18,000, 19,000, 20,000, 21,000, 22,000, 23,000, 24,000, 25,000 और 26,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। भारत अगर इन सीरीज में अच्छा करता है, तो उसके पास लगातार तीसरा बर फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें