Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vijay Hazare Trophy 2024 Mumbai vs Hyderabad Shreyas Iyer saved his team from embarrassment

MUM vs HYD: कप्तान श्रेयस अय्यर ने बचाई मुंबई की लाज, लो स्कोरिंग मैच में अटक गई थीं सांसें

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन इस मैच में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिले, मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9वें नंबर पर बैटिंग की और टीम को जीत दिलाई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 04:20 PM
share Share
Follow Us on

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में ग्रुप सी में हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच खेला गया। यह मैच शुरू से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा और अंत में मुंबई ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई को हालांकि यह जीत आसानी से नहीं मिली और इसके लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बैटिंग का न्योता दिया। तन्मय अग्रवाल और अभिरात रेड्डी ने मिलकर हैदराबाद को सॉलिड शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े और ऐसा लगा था कि हैदराबाद की टीम कम से कम 250 रन तो जरूर बनाएगी, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह रुका ही नहीं और पूरी टीम महज 169 रनों पर सिमट गई। तन्मय ने 64, अभिरात ने 35 रन बनाए और इन दोनों के अलावा विकेटकीपर अरावेले अवनीश ने 52 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा हैदराबाद का कोई भी बैटर दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। जवाब में मुंबई की हालत भी खस्ता ही दिख रही थी।

105 रनों के स्कोर तक मुंबई ने सात विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में 9वें नंबर पर बैटिंग करने कप्तान श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने तनुष कोटियान के साथ मिलकर मुंबई को हार से बचाया। तनुष ने नॉटआउट 39 रन बनाए, वहीं अय्यर 20 गेंदों पर 44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। अय्यर जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जरूर भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाएंगे।

तनुष ने गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट भी चटकाए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई इस जीत के साथ ग्रुप सी में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद इस हार के बाद छठे नंबर पर फिसल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें