Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़VID vs KER Highlights Danish Malewar Century and Karun Nair Rescue Vidarbha from collapse on Ranji Trophy Final Day 1

रणजी फाइनल: दानिश के शतक ने बचाई विदर्भ की लाज, करुण नायर का टूटा दिल; पहले दिन हांफे केरल के गेंदबाज

  • VID vs KER Ranji Trophy 2025 Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन दानिश मालेवार के शतक ने विदर्भ की लाज बचाई। करुण नायर का दिल टूट गया। वह 14 रनों से सेंचुरी कंप्लीट करने से चूक गए।

Md.Akram भाषाWed, 26 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
रणजी फाइनल: दानिश के शतक ने बचाई विदर्भ की लाज, करुण नायर का टूटा दिल; पहले दिन हांफे केरल के गेंदबाज

युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार के नाबाद शतक और अनुभवी करुण नायर के साथ 215 रन की साझेदारी की मदद से दो बार के चैंपियन विदर्भ ने खराब शुरुआत से उबर कर केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन बुधवार को नागपुर में चार विकेट पर 254 रन बनाए। मालेवार 138 रन बनाकर खेल रहे हैं जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। इस 21 वर्षीय बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह दूसरा शतक है। नायर भी शतक के करीब थे लेकिन दिन के खेल के अंतिम ओवरों में वह आपसी गफलत के कारण रन आउट हो गए। उन्होंने 86 रन बनाए।

इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली जब विदर्भ तीन विकेट पर 24 रन के स्कोर पर संकट में दिख रहा था। मालेवार और नायर ने चौथे विकेट के लिए 215 बड़ी साझेदारी के दौरान 414 गेंद खेली। जब लग रहा था कि यह दोनों दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद रहेंगे तब वे एक अनावश्यक रन के लिए दौड़ पड़े और नायर को अपना विकेट गंवाना पड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 188 गेंद का सामना किया तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया। मालेवार अभी तक 259 गेंद का सामना कर चुके हैं। उनकी पारी में 14 चौके और दो छक्के शामिल हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय उनके साथ यश ठाकुर पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें:रणजी ट्रॉफी में कन्कशन को लेकर बवाल, बिश्नोई की जगह मैदान पर उतरा ये खिलाड़ी

इससे पहले केरल ने टॉस जीत कर विदर्भ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और शुरू में ही उसे तीन झटके दिए। केरल की तेज गेंदबाजी के अगुआ एमडी निधिश ने दो विकेट लिए जबकि नई गेंद के उनके जोड़ीदार ईडन एप्पल टॉम ने एक विकेट लिया। निधिश ने मैच की दूसरी ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (00) को आउट कर दिया लेकिन इसका श्रेय कप्तान सचिन बेबी को जाता है, जिन्होंने मैदानी अंपायर द्वारा पगबाधा की जोरदार अपील को ठुकराने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया। दर्शन नालकंडे (01) ने खराब शॉट खेल कर निधिश को अपना विकेट इनाम में दिया जबकि ईडन एप्पल टॉम ने ध्रुव शोरे (16) को विकेट के पीछे कैच कराकर केरल को बड़ी सफलता दिलाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें