विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी का हुआ मुकाबला, तो वेंकटेश अय्यर ने किसे चुना?
लंकाशर क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर से This or That क्विज में कुछ दिग्गज क्रिकेटरों के बीच से एक को चुनने के लिए कहा गया और उन्होंने अंत में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर पर एमएस धोनी की तरजीह दी।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने लंकाशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेला। इस बीच लंकाशर क्रिकेट ने वेंकटेश अय्यर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनसे This or That क्विज खेला गया। This or That क्विज में आपके सामने दो नाम रखे जाते हैं और आपको उनमें से एक चुनना होता है। वेंकटेश अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हैं और वहां फिल सॉल्ट भी उनकी टीम का हिस्सा हैं। इस क्विज से एक बात तो साफ हो गई कि वेंकटेश अय्यर को फिल सॉल्ट काफी पसंद हैं। इस क्विज की शुरुआत ही फिल सॉल्ट और क्विंटन डिकॉक के नाम के साथ हुई, जिसके जवाब में वेंकटेश अय्यर ने सॉल्ट को चुना। इसके बाद डेविड वॉर्नर, लसिथ मलिंगा, क्रिस गेल पर भी वेंकटेश अय्यर ने फिल सॉल्ट को ही तरजीह थी।
जब फिल सॉल्ट या एबी डिविलियर्स में से एक को चुनने की बारी आई तो वेंकटेश अय्यर ने एबीडी को चुना। इसके बाद एबी डिविलियर्स या जैक कालिस की च्वॉइस आई, तो वेंकटेश अय्यर ने कालिस को चुना। इसके बाद जोस बटलर और कालिस में से वेंकटेश ने कालिस को ही चुना। कालिस के साथ फिर आया ब्रेंडन मैक्कलम का नाम और यहां वेंकटेश अय्यर ने मैक्कलम को चुना।
मैक्कलम को वेंकटेश अय्यर ने फिर स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग के ऊपर चुना, लेकिन फिर आ गया एमएस धोनी का नाम। वेंकटेश अय्यर ने इसके बाद एमएस धोनी को चुना और उनके मुकाबले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे नाम भी आए, लेकिन अंत तक अय्यर धोनी के नाम के साथ ही अड़े रहे। वेंकटेश अय्यर की बात करें तो उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए दो वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 29 साल के वेंकटेश अय्यर को एक समय हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा था। वेंकटेश बैटिंग ऑलराउंडर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।