KKR में वापसी की खुशी, कप्तानी का चैलेंज स्वीकार; बड़ी रकम मिलने पर वेंकटेश खुश
- खुद को मिली इतनी बड़ी रकम पर वेंकटेश अय्यर ने खुशी जताई है। केकेआर का हिस्सा रहे वेंकटेश को उसी टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रुपए में फिर खरीदा।
मेगा नीलामी में रविवार को वेंकटेश अय्यर पर अप्रत्याशित तौर काफी बड़ी बोली लगी। केकेआर का हिस्सा रहे वेंकटेश को उसी टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रुपए में फिर खरीदा। केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में उनके लिए होड़ लगी थी। खुद को मिली इतनी बड़ी रकम पर वेंकटेश अय्यर ने खुशी जताई है। जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए वेंकटेश ने कहाकि पैसे सेकंडरी हैं, मेरे लिए केकेआर टीम में वापस आना ज्यादा बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहाकि मैं टीम में एक लीडर की तरह रहना चाहता हूं। केकेआर हमारी बातों को वैल्यू देती है, जिससे काफी अपनापन आ जाता है।
केकेआर द्वारा बड़ी रकम पर खरीदे जाने के बाद वेंकटेश ने कहाकि मुझे नितीश राणा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, वह जब चोटिल हुए थे तब मैं टीम का उपकप्तान था। उन्होंने कहाकि मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक पद है। टीम का नेतृत्व एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां हर किसी को लगे कि वे इस टीम के लिए खेल सकते हैं और योगदान दे सकते हैं। अगर जिम्मेदारी दी जाती है, तो मुझे इसे लेने में बहुत खुशी होगी।
वेंकटेश ने कहाकि हमारा लक्ष्य एक साथ मिलकर चैंपियनशिप का बचाव करना और अपना विजयी अभियान जारी रखना होगा। मुझे अपनी टीम में चुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
वेंकटेश अय्यर ने बताया कि वह फिलहाल मध्य प्रदेश में हैं और अपनी टीम के साथ ही आईपीएल नीलामी देख रहे थे। मेरे साथ आवेश खान और रजत पाटीदार भी थे। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे बिड ऊपर जा रही थी, हम सभी खुश हो रहे थे। वेंकटेश ने कहाकि जिस तरह से केकेआर ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया है, उसको वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहाकि केकेआर सिर्फ जीत को नहीं देखता, बल्कि खिलाड़ी की डेवलपमेंट भी देखता है। यहां का मैनेजमेंट युवाओं और लीजेंड्स को बैक करता है और खिलाड़ियों को अहमियत देता है। टीम अपने कोर ग्रुप को होल्ड करके रखने में यकीन रखती है। पिछले साल की टीम को बनाकर रखने पर जोर देती है।
खुद को रिटेन ने किए जाने पर भी वेंकटेश ने अपने जज्बात बयां किए। बाएं हाथ के बेहतरीन ऑलराउंडर ने कहाकि रिटेंशन न होने पर थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता है। वेंकटेश ने केकेआर के रिटेंशन को अमेजिंग बताया। जब उनसे टीम की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहाकि मैं एक लीडर की तरह खेलता हूं। केकेआर ने मेरे ऊपर भरोसा दिखाया है। हालांकि कप्तानी को लेकर मैनेजमेंट से कोई बात नहीं हुई। कोच चंद्रकांत पंडित से बांडिंग को लेकर भी उन्होंने अपनी बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।