वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरी बार झटके 5 विकेट, अर्शदीप को पीछे छोड़ा
- स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। वरुण गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ पांच विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे वरुण चक्रवर्ती को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। तमिलनाडु के लिए खेलते हुए वरुण ने गुरुवार को वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच विकेट झटके और बल्ले से भी रन बनाए।
वरुण चक्रवर्ती ने राजस्थान को 267 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने अभिजीत तोमर और महिपाल के बीच हुई 160 रन की साझेदारी को तोड़ा। चक्रवर्ती ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ उन्होंने दीपक हुड्डा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। राजस्थान की टीम ने एक समय 184 के स्कोर तक सिर्फ एक विकेट गंवाया था लेकिन अगले 25 रन के अंदर टीम ने तीन और विकेट गंवा दिये। उन्होंने राजस्थान के कप्तान महिपाल लोमरोर को आउट करने के लिए गूगली का इस्तेमाल किया और सफल भी रहे। महिपाल क्लीन बोल्ड हुए।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा और इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान 12 जनवरी से पहले होने की उम्मीद है। वरुण विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल भी लिया है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 6 मैच में 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इससे पहले वरुण ने मिजोरम के खिलाफ पांच विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने 2024 में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में 12 विकेट लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।