इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, हासिल कर सकते हैं बड़े रिकॉर्ड
- वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाने का मौका है। आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 15 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली। भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले मैच में सात विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला भारत ने 2 विकेट से जीता। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 26 रन से जीत दर्ज की। चौथा मुकाबला भारत ने 15 रन से अपने नाम किया। पांचवें मैच के दौरान भारत के तीन खिलाड़ियों के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं। पांचवें मैच के दौरान वरुण के पास द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का अपना ही रिकार्ड तोड़ने का मौका है। उन्हें सिर्फ एक विकेट की जरूरत है।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी पिछले कुछ महीने से शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। तेज गेंदबाज अर्शदीप को टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरा करने के लिए एक विकेट की जरूरत है। अगर अर्शदीप 5वें मैच में एक विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बनेंगे। राशिद खान 53 मैचों में सबसे तेज 100 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, दूसरे नंबर पर संदीप लामिछाने हैं, जिन्होंने 54 मैचों में 100 विकेट लिए हैं। वानिंदु हसरंगा 63 मैचों में 100 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास पांचवें टी20 मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 3500 रन पूरा करने का मौका है। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अभिषेक को 3500 रन पूरा करने के लिए 40 रनों की जरूरत है। अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4 मैचों में 144 रन बनाए हैं।