Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Usman Khawaja called Boxing Day Test as India is Home Game in Australia says Are We In Delhi Or The MCG

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को उस्मान ख्वाजा ने बताया इंडिया का होम गेम, बोले- ऐसा लगा कि हम दिल्ली में हैं या...

  • बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को उस्मान ख्वाजा ने इंडिया का होम गेम जैसा बताया है, क्योंकि एमसीजी ने टीम को बड़ा सपोर्ट पिछली बार मिला था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि हम दिल्ली में हैं या फिर एमसीजी में?

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में होनी है। मेलबर्न दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं। इस टेस्ट मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। अगर सभी दर्शक पहुंचते हैं तो एक विश्व रिकॉर्ड अगले कुछ दिन में यहां बन सकता है। 1954 में 3 लाख 270 फैंस टेस्ट मैच को देखने के लिए पहुंचे थे। अगर मैच 3 से ज्यादा दिन चलता है तो ये आंकड़ा पार हो सकता है, क्योंकि इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख से ज्यादा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ने कहा है कि ये इंडिया का होम ग्राउंड लगता है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एमसीजी में भारत के खिलाफ खेले अपने पिछले टेस्ट के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर बताया, "मजेदार बात यह है कि जब हम मेलबर्न में खेलते हैं, तो ऐसा लगता है कि यह भारत का होम गेम है। मैंने पिछली बार मेलबर्न में खेला था और वहां बहुत सारे लोग भारतीय टीम का समर्थन कर रहे थे। मुझे याद है कि उद्घोषक (अनाउंसर) ने सभी से ऑस्ट्रेलिया के लिए चीयर करने का आग्रह किया था, लेकिन भीड़ ने कम शोर मचाया। फिर, जब उसने लोगों से भारत के लिए चीयर करने के लिए कहा, तो शोर अविश्वसनीय था। मैं सोच रहा था, 'क्या हम दिल्ली में हैं या MCG में?' यह मजेदार हो सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में आपको बहुत सारे भारतीय समर्थक मिलते हैं और ऐसे में घरेलू टीम होने पर थोड़ा अजीब लग सकता है।"

 

ये भी पढ़ें:IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी मैच को लेकर सब कुछ फाइनल, बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी

वहीं, अगर बात इंडिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों की रिकॉर्ड की करें तो पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ने साल का आखिरी टेस्ट जीता है। इससे पहले एक टेस्ट मैच ड्रॉ भी कराया है, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच था। हालांकि, इस मैदान पर 14 में से 8 मैचों में टीम को हार मिली है, जबकि दो बार जीत मिली है और इतनी ही बार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। ऐसे में पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज का ये चौथा मुकाबला रोमांचक होगा। भारतीय टीम इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें