Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Usi ka phone hai Rajkumar Sharma Gets a call from Virat Kohli in the middle of the interview After IND vs PAK Match

उसी का फोन है...इंटरव्यू के बीच में गुरु राजकुमार के पास आई कोहली की कॉल, आखिर क्या बात हुई?

  • स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकने के बाद गुरु राजकुमार शर्मा को फोन किया। राजकुमार ने इंटरव्यू बीच में रोककर कोहली की कॉल उठाई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
उसी का फोन है...इंटरव्यू के बीच में गुरु राजकुमार के पास आई कोहली की कॉल, आखिर क्या बात हुई?

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की खटिया खड़ कर दी। कोहली ने दुबई के मैदान पर (111 गेंदों में नाबाद 100) शानदार शतक ठोका और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। यह उनकE 51वां वनडे और इंटरनेशनल करियर का 82वां शतक है। कोहली ने 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने का कारनामा अंजाम दिया। कोहली पिछले कुछ अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अहमियत बखूबी साबित की। कोहली ने सेंचुरी लगाने के बाद गुरु राजकुमार शर्मा को फोन किया। वह कोहली के बचपन के कोच हैं।

कोहली ने जब राजकुमार को कॉल की तो वह रोहित जुगलान को इंटरव्यू दे रहे थे। राजकुमार ने लाइव इंटरव्यू बीच में रोककर कॉल की कॉल उठाई। कोहली का जैसे ही कॉल आया तो राजकुमार ने कहा, ''उसी का फोन है।'' जुगलान ने राजकुमार से पूछा आपकी कोहली से क्या बात हुई? इसके जवाब में राजकुमार ने कहा, ''मैंने, उसके एफर्ट के लिए मुबारकबाद दी। ऐसे अचीवमेंट पर खुशी होती है।'' वीडियो पर कोहली फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बावजूद आज भी कोहली अपने कोच से इतने ज्यादा करीब हैं। मैंने अपना आइडियल सही चुना है।''

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, कोहली ने छीनी पोंटिंग की गद्दी

राजकुमार कोहली की साहसिक पारी से बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे हैं। बचपन के कोच को उम्मीद है कि कोहली की फॉर्म पर अब सवाल उठने बंद हो जाएंगे। राजकुमार ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के बाद पीटीआई वीडियो से कहा, ''अब तो नहीं पूछोगे कि विराट फॉर्म में नहीं है।'' उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा कहता रहा हूं कि वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है और उसने आज यह फिर से साबित कर दिया। वह हमेशा मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करता रहा है।'' राजकुमार ने कहा, ''वह पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने देश के लिए सबसे अधिक मैच जीते हैं।''

ये भी पढ़ें:वनडे में किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच? कोहली ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। शर्मा ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा, ''वनडे में 51वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 82वां शतक लगाने के अलावा उसने वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। यह बड़ी उपलब्धि है। मुझे उसे पर गर्व है कि उसने पूरे देश का गौरव बढ़ाया। हम सब बहुत खुश हैं कि उसने देश को जश्न मनाने का मौका दिया।'' बता दें कि ग्रुप-ए का हिस्सा भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। भारत के अलावा सेमीफाइनल ने अंतिम चार में जगह बनाई। बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें