Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़UPW Full Squad WPL 2025 Complete List Of Players Bought By UP Warriorz at Womens Premier League Auction Alana King

UPW WPL 2025 Squad: यूपी की टीम निकली सबसे बड़ी 'कंजूस', नीलामी में 50 लाख में खरीदे 3 वॉरियर

  • UP Warriorz WPL 2025 Full Player List: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में तीन प्लेयर खरीदे। यूपी के पर्स में ठीक-ठाक रकम थी लेकिन फ्रेंचाइजी ने सस्ती खरीदारी की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

UP Warriorz WPL 2025 Full Player List: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए रविवार को मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ। नीलामी में सभी पांच टीमों ने 19 प्लेयर्स पर बोली लगाई क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली थे। यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन में 50 लाख रुपये में तीन प्लेयर खरीदे। यूपी के पर्स में ठीक-ठाक रकम थी लेकिन फ्रेंचाइजी ने सस्ती खरीदारी की। यूपी की टीम ऑक्शन में सबसे बड़ी 'कंजूस' निकली।

यूपी वॉरियर्स नीलामी में 3.9 करोड़ रुपये के साथ उतरी और उसे 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार कर लिए तीन प्लेयर की जरूत थी, जिसमें एक विदेशी स्लॉट था। फ्रेंचाइजी ने शुरुआत में काफी देर तक किसी प्लेयर्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद, यूपी ने अनकैप्ड बल्लेबाज आरुषि गोयल और ऑलराउंडर क्रांति गौड़ को 10-10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा। फ्रेंचाइजी ने तीसरी बोली अलाना किंग पर लगाई।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानिए सभी WPL 5 टीमों का फुल स्कॉड, नीलामी में 5 विदेशी प्लेयर की चमकी किस्मत

यूपी ने 29 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अलाना को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिया। ऑक्शन में अलाना का नाम जब पहली बार आया तो वह अनसोल्ड रह गई थीं। अलाना ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 32 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। बता दें कि यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन से पहले 15 खिलाड़ियो को रिटेन किया था, जिसमें एलिसा हीली, दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैक्ग्रा का नाम शामिल है।

WPL 2025 के लिए यूपी वॉरियर्स का फुल स्क्वॉड

एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, आरुषि गोयल, क्रांति गौड़, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, चमारी अथापत्थु, उमा छेत्री, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें