Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Umpire Anil Chaudhary says it is easy to umpiring against Rohit Sharma vo tuk tuk karke nahi khelta

अंपायर अनिल चौधरी का खुलासा- रोहित शर्मा के खिलाफ अंपायरिंग करना आसान, क्योंकि वह...

  • भारत के अंपायर अनिल चौधरी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा के खिलाफ अंपायरिंग करना आसान है, क्योंकि वह टुक-टुक करके नहीं खेलता है। या तो वह आउट होता है या फिर नॉट आउट होता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 10:49 AM
share Share

भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने एक बड़ा खुलासा कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर किया है। अनिल चौधरी ने कहा है कि रोहित शर्मा के खिलाफ अंपायरिंग करना आसान है। अंपायर चौधरी ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। उन्होंने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की भी तारीफ की है और कहा है कि उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है। ऐसा लगता है कि कोई म्यूजिक चल रहा है।

अंपायर अनिल चौधरी ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर रोहित शर्मा को लेकर कहा, "रोहित शर्मा जैसे प्लेयर के लिए अंपायरिंग करना बड़ा आसान है। या तो वह आउट होता है या नॉट आउट होता है। सीधा-सीधा काम है उसका। वह टुक-टुक करके खेलता नहीं। वह तो आउट है या नॉट आउट है। ऐसे प्लेयर को अंपायरिंग करना आसान है। आप देखना कभी, वह साफ आउट होगा या साफ नॉट आउट होगा।"

ये भी पढ़ेंः जो रूट तोड़ना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड? बोले- मैं कोशिश करना चाहता हूं...

अनिल चौधरी ने रोहित की बल्लेबाजी को लेकर कहा, "वह नेचुरल बैटर है। उसे 150-160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद 120 की दिखती है। उसका फुटवर्क बहुत कमाल का है। वह बहुत जल्दी आगे नहीं भागता। पीछे रहता है, बॉल का इंतजार करता है। एक क्रिकेट में टर्म होती है...बॉल सेंस। उसका जबरदस्त बॉल सेंस है। उसको पता है कि किस बॉल पर आगे जाना है और किस बॉल पर पीछे रहना है।"

रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए अनिल चौधरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "उसका शॉर्ट आर्म पुल देखो, क्या मारता है, बाप रे बाप...मैं एक मैच में टीवी अंपायर था। उसने 200 से ज्यादा रन बनाए थे। यार वो गेंदें जो और बल्लेबाजों के लिए यॉर्कर हो रही थीं। उन पर वो छक्के मार रहा था। मुझे जहां तक लगता है वह कोलकाता में मैच था। उसकी क्लास अलग है। वह लगता है कि लेजी है, लेकिन वह आईडिया है उसको।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें