13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया गदर, 46 गेंदों पर ही ठोक डाले इतने रन उड़ाए छह छक्के
अंडर-19 एशिया कप में भारत ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। भारत के लिए एक गुड न्यूज और भी है वह यह कि वैभव सूर्यवंशी की फॉर्म में वापसी हो गई है। वैभव ने 76 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में करोड़पति बने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर ली है। वैभव भारत के लिए पहले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए और उनकी हिली हुई फॉर्म से भारतीय खेमा भी थोड़ा चिंतित दिख रहा था, लेकिन सेमीफाइनल से ठीक पहले उनके बल्ले ने जो कोहराम मचाया है, उसके बाद भारतीय खेमे की चिंता खत्म होती नजर आ रही है। भारत ने यूएई के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की और इस मैच में वैभव ने ऐसे खतरनाक अंदाज में बैटिंग की, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वैभव ने 46 गेंदों पर नॉटआउट 76 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बैट से तीन चौके और छह छक्के निकले। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक ठोकने के बाद से वैभव के बैट से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी।
हालांकि उन्होंने एकदम सही समय पर लगता है फॉर्म हासिल कर ली है। भारत को 6 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। मैच की बात करें तो भारत ने मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। 50-50 ओवर के मैच को टी20 अंदाज में खेलकर भारत ने समय से काफी पहले ही मैच खत्म कर दिया। भारत ने पहले तो यूएई को 44 ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट किया और फिर महज 16.1 ओवर में 143 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और जापान के साथ थी। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत को सेमीफाइनल में श्रीलंका की चुनौती का सामना करना होगा, वहीं पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी। पाकिस्तान और श्रीलंका अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। श्रीलंका ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल को हराया, वहीं पाकिस्तान ने भारत, यूएई और जापान को हराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।