U19 एशिया कप फाइनल में भारत से भिड़ेगा कौन, पाकिस्तान या बांग्लादेश? देखें शेड्यूल
अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया।
एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 का खिताब अब भारत या बांग्लादेश किसी एक के नाम दर्ज होगा, क्योंकि श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही फाइनल की रेस से आउट हो चुके हैं। ग्रुप ए से पाकिस्तान, भारत ने और ग्रुप बी से श्रीलंका, बांग्लादेश ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही अजेय रहकर अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे थे, वहीं भारत और बांग्लादेश अपने-अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बना पाए थे। ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम ने पाकिस्तान को मजा चखाया, वहीं ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में पटखनी देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच 8 दिसंबर को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है।
दोनों सेमीफाइनल मैच आज ही खेले गए, शारजाह में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया तो वहीं दुबई में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को इसी अंतर से हराया। पाकिस्तान ने लीग राउंड में भारत को हराया था, वहीं श्रीलंका ने लीग राउंड में बांग्लादेश को हराया था। लीग राउंड में जबर्दस्त प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में पहुंचे पाकिस्तान की बांग्लादेश ने हवा टाइट कर डाली। पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 116 रनों पर ऑलआउट हो गई, जवाब में बांग्लादेश ने 22.1 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वहीं भारत ने श्रीलंका को 173 रनों पर समेटा और 21.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। लीग राउंड में लगातार तीन मैचों में फेल होने के बाद वैभव ने फॉर्म में एकदम सही समय पर वापसी की है। वैभव ने पिछले मैच में नॉटआउट 76 रनों की पारी खेली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।