Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़time waste Karte Raho Rishabh Pant Reacts Rohit Sharma fake injury claim in T20 WC Final said this to the physio

टाइम बर्बाद करते रहो...रोहित के 'फेक इंजरी' दावे पर पंत का चौंकाने वाला खुलासा, फीजियो से कही थी ये बात

  • ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के 'फेक इंजरी' दावे पर रिएक्ट किया है। पंत ने स्वीकार किया कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में चोटिल होने की एक्टिंग की थी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में दावा किया कि विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका का मोमेंटम तोड़ने के इंजरी का बहाना बनाया था, जो भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। पंत ने अब रोहित के 'फेक इंजरी' दावे पर रिएक्ट किया है। उन्होंने उस पल की सारी पोल पट्टी खोलकर रख दी है। पंत ने स्वीकार किया कि उन्होंने फाइनल में चोटिल होने की एक्टिंग की थी। 27 वर्षीय विकेटकीपर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने फीजियो से मैदान पर ज्यादा से ज्यादा टाइम बर्बाद करने की गुजारिश की थी ताकि मैच स्लो डाउन हो सके। पंत की ट्रिक भारत के काम आई। साउथ अफ्रीका टीम आखिरी पांच ओवरों में 30 रन नहीं जुटा सकी थी।

पंत ने स्टार स्पोर्ट्स के इवेंट में कहा, "मैं इस बारे में सोच रहा था, क्योंकि अचानक से मोमेंटम शिफ्ट हो गया था। साउथ अफ्रीका ने 2-3 ओवरों में बहुत ज्यादा रन बना लिए थे। मैं सोच रहा था कि यह पल फिर कब आएगा जब वर्ल्ड कप फाइनल खेलेंगे। इसलिए, मैं फिजियो को बोल रहा था कि आप टाइम लगाते रहो। जितना हो सके, टाइम वेस्ट करते रहो।" उन्होंने आगे कहा, ''रोहित भाई मुझसे पूछ रहे थे कि क्या मैं ठीक हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं सिर्फ एक्टिंग कर रहा हूं। कभी-कभी मैच सिचुएशन में यह ट्रिक काम करती है। लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह हर बार काम करती है। और अगर ऐसे मोमेंट में काम कर जाए तो फिर क्या चाहिए।''

रोहित ने कुछ समय पहले 'द कपिल शर्मा शो' में पंत की 'फेक इंजरी' का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि जब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, उससे ठीक पहले एक छोटा ब्रेक था। पंत ने गेम को रोकने के लिए दिमाग लगाया। उसने अपने घुटने पर टेप लगवाया, जिससे गेम को स्लो करने में मदद मिली क्योंकि खेल तेज गति से आगे बढ़ रहा था। ऐसे में एक बल्लेबाज बस यही चाहता है कि गेंद जल्दी फेंकी जाए। लेकिन हमें मोमेंटम तोड़ना था। जब मैं फील्ड सेट कर रहा था और गेंदबाजों से बात कर रहा था तो अचानक मैंने देखा कि पंत नीचे गिर गया। फिजियो आया और उसके घुटने पर टेप लगाने लगा। क्लासेन फिर से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहा था। पंत ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और चीजें हमारे पक्ष में हो गईं। बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराया था। भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें