Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़They have made it clear that my position can change based on the match situation says Rinku Singh

रिंकू सिंह ने खोला राज- कब बैटिंग ऑर्डर में उनसे पहले भेज दिया जाता है हार्दिक पांड्या को

रिंकू सिंह ने बताया कि किस मैच सिचुएशन में उनसे पहले हार्दिक पांड्या को बैटिंग के लिए भेजा जाता है और कब उन्हें हार्दिक से पहले बैटिंग के लिए भेज दिया जाता है। रिंकू सिंह ने नीतीश रेड्डी की भी जमकर तारीफ की।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह ने बताया कि उनकी बैटिंग पोजिशन को लेकर उन्हें बहुत क्लियर बताया गया है कि यह मैच सिचुएशन के हिसाब से बदल सकती है। रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में जो तीन अर्धशतक लगाए हैं, वे सभी काफी मुश्किल परिस्थितियों में लगाए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने शुरुआती विकेट कम रनों पर गंवा दिए थे। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी देखने को मिला। भारत ने 41 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी ने मिलकर तबाही मचा डाली। रिंकू ने 53 रनों की पारी खेली, जबकि रेड्डी ने 74 रन बनाए थे। भारत ने 9 विकेट पर 221 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई थी।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच विनिंग इनिंग के लिए अपने गेम प्लान को लेकर रिंकू सिंह ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘मैं हमेशा तब बैटिंग करने आता हूं जब तीन या चार विकेट गिर जाते हैं, तो यह हमेशा प्रेशर वाली सिचुएशन होती है, तो मैं मैच की सिचुएशन के हिसाब से बैटिंग करता हूं और अपने पार्टनर से लगातार बात करते रहता हूं। मेरा कोई बड़ा स्कोर बनाने का प्लान नहीं था, लेकिन विकेट स्लो था, तो हम सिंगल्स और डबल्स लेने पर फोकस कर रहे थे और गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से हिट कर रहे थे।’

नीतीश रेड्डी की बैटिंग को लेकर रिंकू सिंह ने कहा, ‘जब रेड्डी भाई ने ने नो-बॉल पर छक्का लगाया तो उनका कॉन्फिडेंस एकदम से बढ़ गया। उन्होंने बहुत समझदारी से बैटिंग की, हम लगातार बात करते जा रहे थे, हमने काफी मजे किए और मैं बस उनको यही कह रहा था, गॉड्स प्लान और उन्हें बड़े शॉट के लिए जाना चाहिए।’

बैटिंग ऑर्डर को लेकर रिंकू ने कहा, ‘यह समय के साथ बदलती रहती है। अगर आखिरी के कुछ ओवर बचे होते हैं, तो मुझसे पहले हार्दिक भइया मेरे से पहले जाते हैं, और अगर बीच के कुछ ओवर बचे होते हैं, तो ऐसे में मुझे भेजा जाता है। मुझे यह साफ तौर पर बताया गया है कि मैच सिचुएशन के हिसाब से मेरी बैटिंग पोजिशन में बदलाव किया जा सकता है।’

रिंकू ने साथ ही कहा कि वह कप्तान सूर्यकुमार यादव को याद दिलाते रहते हैं कि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। रिंकू ने कहा, ‘हां, मैं उनको याद दिलाता रहता हूं कि मैंने सात मैचों में तीन विकेट भी लिए हैं, और श्रीलंका के खिलाफ भी गेंदबाजी की है। उनको पता है कि अगर विकेट से टर्न मिलता है, तो वह मुझे गेंद थमा सकते हैं।’

गौतम गंभीर के साथ अपनी बातचीत को लेकर रिंकू सिंह ने कहा, ‘हमारे बीच कुछ खास बातचीत नहीं हुई। केकेआर में उन्होंने मुझे बहुत आजादी दी है, जिससे मैं अपना नैचुरल गेम खेल सकूं, वो मुझसे बस इतना कहते हैं कि अपना गेम खेलते रहो और खुद पर विश्वास बनाए रखो।’

रिंकू से जब पूछा गया कि जिस तरह से उन्होंने विराट कोहली से बैट मांगा, उनसे भी किसी ने बैट मांगा है क्या, इस पर उन्होंने मजाक में कहा, ‘उस बैट के चलते मेरी इमेज खराब हो गई है, जो भी मुझे देखता है, उसे लगता है कि मैं बैट मांग लूंगा। लेकिन अब यह दिक्कत खत्म हो गई है, मैं किसी से बैट अब मांगता ही नहीं हूं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें