Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़there should be fear in the opposition Ramandeep Singh role model is Andre Russell A big roar before South Africa tour

विपक्षी टीम मुझसे डरे क्योंकि...ये विदेशी ऑलराउंडर है रमनदीप का रोल मॉडल, SA दौरे से पहले भरी हुंकार

  • ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। साउथ अफ्रीका सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी। रमनदीप ने आगामी दौरे से पहले हुंकार भरी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 10:19 PM
share Share

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले हुंकार भरी है। रमनदीप ने कहा कि वह क्रीज पर उतरने के बाद विपक्षी टीम में डर पैदा करना चाहते हैं। भारत को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। रमनदीप को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने सिक्स मारने के हुनर ​​से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा हैं। भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटोर थे।

'हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता'

रमनदीप ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''मुझे अपने गेम पर कभी कोई संदेह नहीं रहा। मेरे पिता एक खिलाड़ी थे और वह मुझसे कहा करते थे कि हर किसी की यात्रा अलग होती है। हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता कि उसे जल्दी अवसर मिले। अगर आपको मौके मिलते भी हैं तो उनका फायदा उठाना चाहिए।" रमनदीप के पिता हरदेव सिंह एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। चंडीगढ़ में जन्मे रमनदीप ने अभी तक चार फर्स्ट क्लास, 23 लिस्ट ए और 57 घरेलू टी20 मैच खेले हैं।

ये विदेशी ऑलराउंडर है रोल मॉडल

रमनदीप वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपना रोल मॉडल मानते हैं। रसेल भी केकेआर का हिस्सा हैं। रमनदीप ने 2022 में मुंबई इंडियंस (एमआई) की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन केकेआर में शामिल होने के बाद रमनदीप को रसेल से पावर-हिटिंग तकनीक बेहतर करने में मदद मिली। रमनदीप ने कहा, ''एक ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल मेरे रोल मॉडल हैं। मैं उनके जैसा ही इम्पैक्ट डालना चाहता हूं। जब मैं क्रीज पर जाऊं तो विपक्षी टीम में यह डर होना चाहिए कि मैं गेम को उनसे छीन लूंगा। मैं भारत के लिए ऐसा ही इम्पैक्ट डालना चाहता हूं।"

गौतम गंभीर ने बनाया था ये प्लान

उन्होंने आगे कहा, ''गौतम सर ने 30 मिनट का रेंज-हिटिंग सेशन का प्लान बनाया था और रसेल ने सुनिश्चित किया कि वह मेरे साथ रहें। आईपीएल के दौरान उनकी सलाह ने मेरी बहुत मदद की।" भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, '' बाहर से देखने पर हमें लगता है कि वह (रसेल) हर गेंद को सिर्फ ताकत के दम पर मैदान के बाहर मार देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, उनकी बुनियादी बातों के प्रति स्पष्टता है, जो उन्हें छक्के मारने में सक्षम बनाती है।'' बता दें कि रमनदीप ने हाल ही में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें