Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़then ICC will be of Rashid Latif surprising claim on Champions Trophy If India do not come Pakistan wont participate

तब ICC क्या करेगा...टीम इंडिया नहीं आई तो पाकिस्तान उठाएगा ये अजीब कदम; राशिद लतीफ का CT पर हैरतअंगेज दावा

  • Rashid Latif on Champions Trophy: राशिद लतीफ ने दावा किया है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं आई तो पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 06:27 PM
share Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। टीम इंडिया के पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को बता दिया है कि भारतीय टीम, पाकिस्तान नहीं जाएगी क्योंकि सुरक्षा चिंताओं की वजह से केंद्र सरकार से अनुमति नहीं मिली। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अब एक हैरतअंगेज दावा किया है।

'सिर्फ इसलिए आईसीसी का अस्तित्व'

राशिद का कहना है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं आएगी तो पाकिस्तान अजीब कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर सकता है, तब आईसीसी क्या करेगा। राशिद ने जियो न्यूज से कहा, "आईसीसी का अस्तित्व सिर्फ इसलिए है क्योंकि इसमें पाकिस्तान और भारत हैं। अगर पाकिस्तान सरकार भी भारत की तरह कह दे कि हम नहीं खेलेंगे तो आईसीसी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा क्योंकि कोई भी मैच नहीं देखेगा।" राजनीतिक कारणों से भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

'ICC इवेंट से इनकार नहीं कर सकते'

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "हम कह सकते हैं कि भारत द्विपक्षीय मैच नहीं खेलना चाहता लेकिन आप आईसीसी आयोजनों से इनकार नहीं कर सकते क्योंकि आपने पहले ही इस पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत को ठोस आधार तैयार करना होगा। अगर भारत इस बार नहीं आता है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेकर बड़ा कदम उठाएगा।" लतीफ ने आगे कहा, "अगर यह द्विपक्षीय सीरीज या एशिया कप होता तो तो टीमों से पूछा जाता है कि भारत खेलना चाहता है या नहीं। यह आईसीसी इवेंट है। 2024-2031 के चक्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स ने टीमों को लेकर हस्ताक्षर किए हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी या वर्ल्ड कप में भाग लेंगी।"

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से BCCI को कोर्ट में घसीट सकता है पाकिस्तान, जानिए क्या है पूरा मामला

पीसीबी चीफ नकवी ने कही ये बात

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। आम तौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।’’ वहीं, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन मूल आयोजक होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें