Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Thats Pakistan cricket issue Ben Stokes Reaction on PCB dropping Babar Azam and Shaheen Afridi for England Test

PAK vs ENG: यह पाकिस्तान क्रिकेट का…बाबर-शाहीन का पत्ता कटने पर क्या बोले बेन स्टोक्स?

  • बाबर आजम, शाहीन अफरीदी के पाकिस्तान टेस्ट टीम से बाहर होने पर बेन स्टोक्स ने अपनी राय नहीं दी। इंग्लैंड के कप्तान ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट का मुद्दा करार दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों का पाकिस्तान टेस्ट टीम से बाहर होना लगातार चर्चा में बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए तीनों को ड्रॉप कर दिया। क्रिकेट जगत तीनों स्टार खिलाड़ियों को एकसाथ ड्रॉप करने पर हैरान है। पीसीबी का यह फैसला कई एक्सपर्ट और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के गले से नहीं उतर रहा है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मसले पर अपनी राय देने से साफ मना कर दिया। उन्होंने इसे पाकिस्तान क्रिकेट का मुद्दा करार दिया।

दरअसल, स्टोक्स से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि बाबर, शाहीन और नसीम को पाकिस्तान टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, आप इसे कैसे देखते हैं? स्टोक्स ने जवाब में कहा, ''यह पाकिस्तान क्रिकेट का मुद्दा है। मेरा इससे कुछ लेना-देना नहीं।'' स्टोक्स अनफिट होने के कारण पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। वह मंगलवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। इंग्लैंड ने पहले मैच में 823/7 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पारी और 47 रनों से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान के सिलेक्टर आकिब जावेद ने स्टार खिलाड़ियों को बाहर किए जाने पर कहा, ''हमें विश्वास है कि इंटरेनशनल क्रिकेट से यह ब्रेक इन खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस, आत्मविश्वास और मानसिक स्थिरता वापस पाने में मदद करेगा, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर स्थिति में लौटेंगे। वे अभी भी हमारे सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं और पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान देने के लिए तैयार हैं। हम इस अवधि के दौरान उन्हें पूरी तरह से समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वे और भी मजबूत होकर वापसी कर सकें।''

इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कमरान गुलाम, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, आगा सलमान और जाहिद महमूद, मेहरान मुमताज, मीर हमजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें