टेस्ट प्लेयर तो गया भाड़ में...शान मसूद पर आगबबूला हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, PCB को भी लताड़ा
- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाए रखने पर पीसीबी को लताड़ा है। मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फिलहाल पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है। पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है। मसूद बतौर कप्तान बिलकुल छाप नहीं छोड़ पाए हैं और बल्ले से प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान ने अभी तक पांच टेस्ट खेले हैं और एक भी नहीं जीता। मसूद को फिर से कप्तानी सौंपे जाने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली आगबबूला हैं। उन्होंने मसूद के साथ-साथ पीसीबी को भी लताड़ा है।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''शान मसूद को किस परफॉर्मेंस के आधार पर फिर से कप्तान बनाया गया है? बतौर टेस्ट प्लेयर तो गया भाड़ में। क्या आपके पास और कोई बंदा नहीं है? झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। यह देखकर तकलीफ होती है। फिर आप बोलते हो कि हम एक रोडमैप बना रहे हैं ताकि हमारा क्रिकेट अच्छा हो। ऐसे क्रिकेट अच्छा नहीं होगा। वो लोग भी झूठे हैं, जो इसपर बात नहीं करते। उनके शान मसूद और दूसरे खिलाड़ियों के साथ कनेक्शन हैं। यह गलत चीज है। इसका भी हिसाब होगा।'' मसूद ने 35 टेस्ट मैचों में 28.53 की औसत से 1883 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- जाहिल लोगों को इसकी अहमियत नहीं पता...भारत की जीत के बाद PCB पर भड़के बासित अली
बता दें कि पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लदेश के खिलाफ अपने घर पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर इतिहास रचा। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली की वापसी हुई है। 37 वर्षीय अली को चोटिल तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की जगह चुना गया है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, आमेर जमाल, नोमान अली, अबरार अहमद, मीर हमजा, शाहीन अफरीदी , नसीम शाह, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।