और क्या-क्या देखना रह गया है… विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम से बाहर होने के पर पृथ्वी शॉ का छलका दर्द
पृथ्वी शॉ की मुश्किलें कहीं से कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक समय सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से जिनकी तुलना की जाती थी, वह खिलाड़ी अब डोमेस्टिक लेवल पर भी टीम से ड्रॉप किया जा रहा है।
25 साल के पृथ्वी शॉ के लिए साल 2024 काफी ज्यादा खराब रहा है। शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से तो बाहर चल ही रहे थे, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से भी उनका पत्ता कट गया और अब उनको विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए मुंबई टीम में भी नहीं रखा गया है। हाल में मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था और तब शॉ टीम का हिस्सा थे। शॉ को लेकर अय्यर ने टूर्नामेंट के बाद कहा था कि उन्हें अपने वर्क एथिक्स पर काम करने की जरूरत है। मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन राउंड के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है और इसमें शॉ का नाम शामिल नहीं है। शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसको लेकर अपना दर्द बयां किया है।
उन्होंने लिखा, ‘भगवान मुझे बताइये, मुझे और क्या-क्या देखना पड़ेगा। अगर 65 पारियों में 55.7 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन के बावजूद मैं काफी नहीं हूं। लेकिन मेरा भरोसा आप में बना रहेगा, और उम्मीद करता हूं कि लोगों का विश्वास भी मुझमें बना रहेगा, क्योंकि यह तय है कि मैं वापसी करूंगा। ओम साइ राम।’
इसे भी पढ़ेंः आकाश-बुमराह के 2 छक्कों ने AUS को दिया ‘नया जख्म’
शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था और इसके बाद से उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। लिस्ट में शॉ ने 65 मैचों में 3399 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 पचासा शामिल हैं। शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद वह ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन शॉ को किसी ने नहीं खरीदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।