Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India T20I Year Ender 2024 T20 World Cup Winner To Rohit Sharma Virat Kohli Retirement

टी20 वर्ल्ड कप तो जीता, मगर साथ देखने को मिली रोहित-कोहली की विदाई…भारत के लिए कैसा रहा 2024 का साल?

  • साल 2024 में भारत के T20I रिकॉर्ड की बात करें तो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का कोई सानी नहीं था। भारत ने 2024 में खेले 24 में से 22 मुकाबले जीते, टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया बिना विजयक्रम तोड़े खिताब जीतने में सफल रही।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on

T20I क्रिकेट में भारत के लिए 2024 का साल एकदम यादगार रहा। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर ‘रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड’ ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था। वहीं भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को जीता था। एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले एडिशन में तिरंगा लहराया था, उसके बाद अब वेस्टइंडीज में रोहित शर्मा ने यह काम किया है।

साल 2024 में भारत के T20I रिकॉर्ड की बात करें तो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का कोई सानी नहीं था। भारत ने 2024 में खेले 24 में से 22 मुकाबले जीते, टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया बिना विजयक्रम तोड़े खिताब जीतने में सफल रही। इस साल टीम इंडिया का जीत/हार का रेशो 11 का रहा जो अन्य किसी भी टीम से सबसे अधिक है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर नोर्वे है जिनका जीत/हार का रेशो 7 का है। टीम ने इस साल 8 में से 7 मैच जीते।

आइए एक नजर डालते हैं इस साल के भारत के T20I सफर पर-

अफगानिस्तान के खिलाफ डबल सुपर ओवर से हुई साल की शुरुआत

भारत ने साल 2024 की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ की थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया ने डबल सुपर ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।

17 साल बाद जमाया टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा

जनवरी के बाद सीधा जून में भारतीय टीम टी20 मैच खेलने उतरी और वो भी टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में। ग्रुप स्टेज में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदि पाकिस्तान समेत आयरलैंड और मेजबान यूएसए को हराया, वहीं कनाडा के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ा।

इसके बाद सुपर-8 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 का बदला लेने के साथ-साथ अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी धोया।

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ और इंग्लिश टीम को भी पटखनी देते हुए भारत ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार का हिसाब चुकता किया।

खिताबी मुकाबले में रोहित ब्रिगेड का सामना चोकर्स साउथ अफ्रीका से हुआ। जैसा कि नाम से ही साफ है, अफ्रीकी टीम ने आखिरी पलों में आकर चोक किया और भारत ने मैच को अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जसप्रीत बुमराह को वो डेथ ओवर में स्पेल, हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर और कभी ना भूलने वाले सूर्यकुमार यादव का वो कैच तो हर किसी के जहन में आज भी ताजा होगा।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की हुई विदाई

टी20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी अभी फैंस मना ही रहे थे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने इस फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। खिताब जीतकर अपने करियर का अंत कौन सा खिलाड़ी नहीं करना चाहता, मगर इस फॉर्मेट में फैंस इन दोनों दिग्गजों को और देखना चाहते थे। विराट कोहली ने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर करियर का अंत किया, वहीं रोहित ने बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतकर अपने T20I करियर पर पूर्ण विराम लगाया। रोहित-कोहली के साथ-साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रविंद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहा।

सूर्यकुमार यादव के रूप में मिला नया कप्तान

रोहित के रिटायरमेंट के बाद हर किसी की नजरें भारत के नए T20I कप्तान पर थी, उम्मीद की जा रही थी कि हार्दिक पांड्या या फिर जसप्रीत बुमराह में से किसी को चुना जाएगा, मगर चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी।

जिम्बाब्वे में मिली साल की पहली हार

भारत को साल की पहली हार जिम्बाब्वे दौरे पर मिली, जहां किसी को उम्मीद नहीं थी। वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद भारत ने फिर अपना विजय क्रम बनाया जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल की आखिरी सीरीज के पहले तक कायम रहा। इस दौरान टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ एक और सुपर ओवर मुकाबला खेला।

साउथ अफ्रीका दौरे से हुआ साल का अंत

भारत ने इस साल की अपनी आखिरी T20I सीरीज साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली। संजू सैमसन ने इस सीरीज में शतक पर शतक जड़ धमाल मचाया। हालांकि इस टूर पर भारत अपना साल का दूसरा मैच हारा और एक बार फिर विजयक्रम टूटा।

साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारत के लिए साल 2024 में कोई बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। संजू सैमसन 436 रनों के साथ इस लिस्ट के टॉप पर रहे, उन्होंने इस साल कुल 3 शतक जड़े। वहीं लिस्ट में कप्तान सूर्यकुमार यादव 429 रनों के साथ दूसरे पायदान पर रहे।

वहीं सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 36 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह ने बाजी मारी। अर्शदीप के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर रवि बिश्नोई रहे जिन्होंने 22 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें