Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Schedule 2025 Ind to play champions Trophy Asia Cup and many bilateral series India FTP

Team India 2025 Schedule: भारत को खेलने हैं दो बड़े टूर्नामेंट, हर महीने होगी सीरीज; नए साल का शेड्यूल कर लीजिए नोट

Team India 2025 Schedule: टीम इंडिया का शेड्यूल नए साल में क्या रहने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप और कई द्विपक्षीय सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम को खेलनी है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के लिए हर बार की तरह साल 2025 भी बहुत बिजी रहने वाला है। लगभग हर महीने भारतीय टीम कहीं ना कहीं मुकाबले खेलते हुए नजर आएगी। इस साल एक आईसीसी इवेंट टीम इंडिया का निश्चित है, जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की आधी-अधूरी उम्मीदें जिंदा हैं। इसके अलावा साल का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप होगा। भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज जनवरी से ही खेलना शुरू कर देगी। इसके बाद दिसंबर तरह शेड्यूल मैचों से पैक्ड है। बुधवार एक जनवरी से शुरू हो रहे नए साल में टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा रहने वाला है, ये आप यहां जान लीजिए।

टीम इंडिया का 2025 का FTP

जनवरी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 3 जनवरी से आखिरी टेस्ट (अवे)

जनवरी-फरवरी - 3 वनडे और 5 T20 बनाम इंग्लैंड (घर पर)

फरवरी-मार्च - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (पाकिस्तान और दुबई)

अप्रैल-मई - आईपीएल 2025

जून - डब्ल्यूटीसी फाइनल (अगर क्वॉलिफाई करे तो)

जून-जुलाई-अगस्त - 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (अवे)

अगस्त - 3 वनडे और 3 टी20आई बनाम बांग्लादेश (अवे)

सितंबर- अक्टूबर - एशिया कप टी20 (न्यूट्रल वेन्यू)

अक्तूबर - 2 टेस्ट मैच बनाम वेस्टइंडीज (WTC 2025-27) (घर पर)

अक्टूबर-नवंबर - 3 वनडे और 5 T20I बनाम ऑस्ट्रेलिया (अवे)

नवंबर-दिसंबर - 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे और 5 T20I बनाम साउथ अफ्रीका (घर )

ये भी पढ़ें:शाबास है जी गौतम गंभीर साहब को...पूर्व पाक क्रिकेटर का भारतीय कोच पर हमला

टीम इंडिया का 2025 का शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 के शेड्यूल की बात करें तो यह 4 अगस्त तक फाइनल हो चुका है। इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद घर आना है और यहां 8 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया खेलेगी और फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के दौरे पर निकलना है। इंग्लैंड के दौरे तक मैचों की डेट फाइनल हो चुकी है। उसके बारे में आप यहां जान लीजिए।

3 जनवरी से इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट सीरीज

22 जनवरी को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टी20 मैच

25 जनवरी को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच

28 जनवरी को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टी20 मैच

31 जनवरी को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टी20 मैच

2 फरवरी को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां टी20 मैच

6 फरवरी को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला वनडे मैच

9 फरवरी को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच

12 फरवरी को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच

20 फरवरी को CT में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच

23 फरवरी को CT में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच

2 मार्च को CT में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच

4 मार्च को CT का सेमीफाइनल (अगर क्वॉलिफाई किया तो)

9 मार्च को CT का फाइनल (अगर क्वॉलिफाई किया तो)

IPL 2025

11 जून को WTC फाइनल (अगर क्वॉलिफाई किया तो)

20 जून से पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड में

2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड में

10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड में

23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड में

31 जुलाई से पांचवां टेस्ट मैच इंग्लैंड में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें