दिल्ली में ढोल के साथ हुआ टीम इंडिया का स्वागत, सूर्यकुमार यादव का भांगड़ा नहीं देखा तो क्या देखा
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए ग्वालियर से नई दिल्ली पहुंच गई है। टीम इंडिया को 9 अक्टूबर को सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलना है।
भारत बनाम बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने सात विकेट से आसानी से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी। टीम इंडिया जब दिल्ली पहुंची, तो टीम होटल में उनके स्वागत का अंदाज खास रहा। दिल्ली में ढोल के साथ भारतीय टीम का स्वागत हुआ और जैसे-जैसे खिलाड़ी टीम बस से बाहर निकल रहे थे, ढोल की बीट पर ही उनका वेलकम हो रहा था। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए कहा गया इंडिया की शान… इसके बाद सूर्या ने ढोल की बीट पर भांगड़ा भी किया।
इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेयर किया है। ग्वालियर को बाय-बाय करने के साथ ही इसमें दिल्ली होटल तक पहुंचने के कुछ मजेदार पल कैद हैं। टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश की बैंड बजा दी थी अब फैन्स को उम्मीद है कि भारतीय टीम दिल्ली में सीरीज में अजेय बढ़त बना ले।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो ने टेस्ट सीरीज के बाद कहा था कि टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उनकी टीम आक्रामक होकर खेलेगी, जिसके बाद पहले टी20 में बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी और भारत ने मैच 12वें ओवर से पहले ही जीत लिया था। बांग्लादेश के कप्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद अपने बैटर्स को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि पावरप्ले में तेजी से बैटिंग करना बहुत जरूरी है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की थी।
बांग्लादेश की टीम इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीनस्वीप झेल चुकी है। भारतीय टीम को सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।