वानखेड़े में भारत के पास आखिरी मौका, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- भारतीय टीम शुक्रवार से वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे मैच में ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं होगी। वहीं सीरीज जीत चुकी न्यूजीलैंड की टीम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार से खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले को जीतकर भारत न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने से रोकना चाहेगा। भारत को पहले दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों मैच में उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्हें स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को खेलने में परेशानी हुई। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा और उसने पिछले 12 वर्षों में पहली बार घरेलू धरती पर सीरीज गंवाई। तीसरे मैच में भारतीय टीम के बदलाव की संभावना कम है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि वह पिछले चार मैचों में 90 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए हैं। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकता है। तेज गेंदबाज की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है।
बल्लेबाजी के मामले में कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है। हालांकि सहायक कोच अभिषेक नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वानखेड़े की सतह की प्रकृति को देखते हुए भारत बुमराह के साथ आगे बढ़ सकता है। न्यूजीलैंड ने अपनी तैयारी का अभी तक अच्छा नमूना पेश किया है और उसने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया है। इससे उसकी टीम भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को कड़ी चुनौती देने में सफल रही है। न्यूजीलैंड आखिरी मैच में तेज गेंदबाज मैट हेनरी को मौका दे सकता है। जो पुणे में दूसरे टेस्ट नहीं खेले थे। न्यूजीलैंड की टीम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
भारत का स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया और अब उसे अगले साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम लेथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी/मैट हेनरी, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।