Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India playing XI after Rohit Sharma Confirms KL Rahul as an Opener alongside Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, दिखेंगे दो बदलाव; मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे रोहित शर्मा

  • एडिलेड टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो गई है। दो बदलाव टीम में देखने को मिलेंगे। रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल ओपन करने वाले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on

एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिलेगा, जबकि भारतीय टीम ने भी लगभग अपनी प्लेइंग इलेवन फाइनल कर दी है। हालांकि, भारतीय टीम में इस डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए दो बदलाव देखने को मिलेंगे। दोनों ही उन खिलाड़ियों को बाहर किया जा रहा है, जिन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है वे ओपनिंग नहीं करेंगे।

गुरुवार को नेट सेशन से पहले कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। उन्होंने शुरुआत में ही इस सस्पेंस को खत्म कर दिया कि एडिलेड में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? उन्होंने बता दिया कि केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और वे कहीं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। इससे दो चीजों की पुष्टि हो जाती है कि भारतीय टीम में दो बदलाव देखने को मिलेंगे। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल की भी वापसी प्लेइंग इलेवन में होगी। शुभम गिल देवदत्त पडिक्कल की जगह, जबकि रोहित ध्रुव जुरेल की जगह खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित ने खत्म किया ओपनिंग का सस्पेंस, युवाओं को सराहा; इन सवालों के दिए जवाब

आधिकारिक तौर पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जो परिस्थितियां और जिस तरह की बातें रोहित शर्मा ने पीसी में कहीं, उनसे यही लगता है कि सिर्फ यही दो बदलाव हम एडिलेड में देखेंगे। गेंदबाजी में कोई भी बदलाव की गुंजाइश नहीं है। वॉशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर होंगे, जबकि पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी होंगे। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट से भी बाहर बैठ सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें