हम ड्रॉप नहीं करते लेकिन...भारतीय प्लेइंग-11 से इन दो प्लेयर का कटा पत्ता, गौतम गंभीर ने किया कंफर्म
- भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मैच चेन्नई में होगा। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन दो खिलाड़ियों के नाम कंफर्म कर दिए हैं, जो चेन्नई टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
भारत और बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार (19 सितंबर) से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच कोच गौतम गंभीर ने उन दो खिलाड़ियों के नाम कंफर्म कर दिए हैं, जो चेन्नई टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का पत्ता कट गया है। भारत ने जब मार्च में अपना आखिरी टेस्ट खेला, तब जुरेल और सरफराज प्लेइंग इलेवन में थे। दोनों ने इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था और काफी प्रभावित किया। सरफराज ने तीन टेस्ट में 200 बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। जुरेल ने तीन मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 190 रन बटोरे थे।
जुरेल और सरफराज के बाहर होने की वजह कई अहम खिलाड़ियों की वापसी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। उनका दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने जून 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया। वहीं, केएल राहुल भी भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में वापस आ चुके हैं। राहुल चोटिल होने के कारण इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ एक टेस्ट ही खेल सके थे। गंभीर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हम किसी को ड्रॉप नहीं करते। लेकिन सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। जुरेल और सरफराज जैसे खिलाड़ियों को शायद इंतजार करना होगा।''
यह भी पढ़ें- इसलिए सख्ती से पेश आएगा...गौतम गंभीर के एग्रेशन पर ये क्या बोल गए दिनेश कार्तिक?
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे ब्रेक के बाद खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आखिरी मैच जून में खेला, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल था। बुमराह की वापसी से गंभीर बेहद खुश हैं। हेड कोच ने कहा, ''जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। ड्रेसिंग रूम में बुमराह का होना शानदार है। वह किसी भी समय गेम को बदल सकते हैं।'' गंभीर की बतौर कोच यह पहली टेस्ट सीरीज है। उन्होंने कहा, ''मैंने इस टीम के कई खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। रिश्ते को आगे ले जाना चाहता हूं। सभी सीनियर प्लेयर के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं।''
गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे स्पिन आक्रमण के सामने हाल के संघर्ष को दरकिनार करते हुए कहा कि वे दुनिया के किसी भी तरह के आक्रमण का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। गंभीर से जब पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने सीमित ओवरों की सीरीज विशेषकर वनडे में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने जूझते हुए नजर आए तो उन्होंने कहा, ''हमारी बल्लेबाजी इकाई में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है।'' उन्होंने कहा, ''टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है।'' गंभीर ने कहा, ''भारत एक समय बल्लेबाजी को तवज्जो देता था लेकिन बुमराह, शमी, अश्विन और जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया।''
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।