Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Champions Trophy 2025 jersey features Pakistan imprint on it

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा है दुश्मन 'पाकिस्तान' का नाम, आखिर क्या है माजरा?

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी कैसी होगी, इसकी फाइनल झलक देखने को मिल चुकी है। भारतीय टीम की जर्सी पर पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है। इसके पीछे का कारण क्या है, ये जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा है दुश्मन 'पाकिस्तान' का नाम, आखिर क्या है माजरा?

ICC Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया किस जर्सी के साथ उतरेगी, इसकी एक झलक हम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान देख चुके थे। भारतीय टीम नई जर्सी में नजर आई थी, लेकिन आईसीसी इवेंट के लिए जर्सी में कुछ बदलाव करने होते हैं और ये बदलाव अब देखने को मिल चुके हैं। इस तरह साफ हो गया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में किस जर्सी के साथ उतरेगी। ये जर्सी रिवील हो चुकी है, जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार 17 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और पेसर अर्शदीप सिंह नई जर्सी में नजर आए। हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था उनकी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम। जी हां, पाकिस्तान का नाम जर्सी पर इसलिए है, क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है।

आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी टीमों को अपनी जर्सी पर दाहिने ओर छाती पर आईसीसी इवेंट का लोगो और मेजबान देश का नाम लिखना होता है। यही कारण है कि भारतीय टीम को भी भले ही दुबई में अपने मैच खेलने हैं, लेकिन पाकिस्तान का नाम आधिकारिक मेजबान की वजह से लिखना पड़ा है। खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रोहित, जडेजा, पांड्या और अर्शदीप आईसीसी अवॉर्ड्स के साथ नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:एक मैच देखने के लिए दुबई जा सकता है खिलाड़ियों का परिवार, BCCI ने दी अनुमति

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत टूर्नामेंट के आधिकारिक लोगो को अपनी जर्सी पर यूज करेगा, लेकिन पाकिस्तान के नाम को हटा देगा। हालांकि, ऐसा देखने को नहीं मिला। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से पुष्टि की कि भारतीय टीम आईसीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी और ऐसा ही देखने को मिला है। हालांकि, एशिया कप 2023 के दौरान भारत ने ऐसा नहीं किया था, लेकिन यहां एसीसी नहीं, बल्कि आईसीसी के नियम लागू होते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें