Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team door is open But Captain Rohit Sharma Reacts to When Will Mohammed Shami Join India squad in Australia

भारतीय टीम के दरवाजे खुले हैं लेकिन...शमी ऑस्ट्रेलिया में कब खेलेंगे? कप्तान रोहित के जवाब ने बढ़ाई टेंशन

  • Rohit Sharma on Mohammed Shami: कप्तन रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अनुभवी तेज गेंदबाज शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में कब खेलेंगे? यह सवाल लगातार चर्चा में बना हुआ है। अनुभवी तेज गेंदबाज शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी की कलई खुलने के बाद टीम में जल्द से जल्द शमी की वापसी की मांग उठ रही है। वहीं, शमी की वापसी पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उनके जवाब ने फैंस की थोड़ी टेंशन बढ़ा दी है। रोहित का कहना है कि 34 वर्षीय पेसर के घुटने में फिर से सूजन आ गई है लेकिन उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुले हैं।

भारत को एडिलेट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। रोहित ने एडिलेड टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम शमी पर नजर रख रहे हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए फिर से उनके घुटने में सूजन आ गई है। इससे यहां आकर टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तैयारी में बाधा आई है। हम बहुत सावधानी बरतना चाहते हैं। हम उन्हें जल्दबाजी में यहां नहीं लाना चाहते, क्योंकि उन्हें तकलीफ हो सकती है या कुछ और दिक्कत हो सकती है।'' रोहित धाकड़ गेंदबाज को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होने चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- नंबर-6 भी नहीं बदल सका रोहित की किस्मत, दिल चीर देगा बोल्ड का ये रिकॉर्ड

कप्तान ने कहा, ''हम उनके बारे में 100 प्रतिशत से ज्यादा आश्वस्त होना चाहते हैं क्योंकि काफी समय हो गया है। हम उनपर वापसी के लिए कोई दबाव नहीं डालना चाहते। कुछ प्रोफेशनल्स शमी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हम उनकी सलाह के आधार पर फैसला करेंगे। वे हर मैच में उन पर करीबी नजर रखते हैं। हालांकि, शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं। वह यहां आकर कभी भी खेल सकते हैं।" शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें टखने की सर्जरी के कारण लंबे समय तक प्रतिसपर्धी क्रिकेट से दूर रहना पड़ा।

यह भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट हारते ही रोहित शर्मा की शर्मनाक क्लब में हुई एंट्री, विराट कोहली और धोनी पहले से विराजमान

शमी ने नवंबर में बांगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। वह फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। हाल ही में शमी के एक करीबी सूत्र के हवाले से खबर आई थी कि गेंदबाज की ‘प्लेइंग किट’ पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है जबकि एनसीए की मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलना बस औपचारिकता मात्र है। सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''शमी की भारतीय किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दी गई है। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट को पूरा करेंगे और फिर रवाना हो जाएंगे।'' इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 14 दिसंबर और तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें