Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team bus leaves for Airport without Yashasvi Jaiswal as he comes late from Hotel in Adelaide

यशस्वी जायसवाल को होटल में ही छोड़ गई टीम बस, कप्तान रोहित शर्मा के 'इशारों' पर हुआ ऐसा

  • यशस्वी जायसवाल को एडिलेड में होटल में ही टीम बस छोड़ गई, क्योंकि वे लेट थे। जो टाइम सभी खिलाड़ियों को दिया गया था, वह उससे देर से पहुंचे। बस उनके गेट पर आने से पांच मिनट पहले ही निकल गईr।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक इंटेंस टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया एडिलेड में एक दिन अतिरिक्त बिताने के बाद ब्रिसबेन के लिए रवाना हो गई, लेकिन एक अजीब वाकया ब्रिसबेन रवाना होने से पहले भारतीय टीम के साथ देखने को मिला। टीम बस ने रोहित शर्मा के कहने पर ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम होटल में ही छोड़ दिया। हालांकि, वह भी सेम फ्लाइट में ब्रिसबेन के लिए रवाना हुए। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने बस पकड़ने में देर कर दी थी।

दरअसल, बुधवार 11 दिसंबर को टीम इंडिया ने सुबह-सुबह एडिलेड में अपने होटल से निकलकर ब्रिसबेन के लिए फ्लाइट ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का तीसरा टेस्ट शनिवार 14 दिसंबर से रिवर सिटी के प्रतिष्ठित स्टेडियम गाबा में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय खिलाड़ियों को एयरपोर्ट ले जाने वाली बस यशस्वी जायसवाल के बिना ही रवाना हो गई। ये सब कप्तान रोहित शर्मा के इशारों पर हुआ, क्योंकि यशस्वी को टीम होटल से बाहर आने में देर हो गई थी। शायद कप्तान नहीं चाहते थे कि एक खिलाड़ी की वजह से पूरी टीम लेट हो और फ्लाइट मिस हो जाए।

ये भी पढ़ें:बाबर आजम पर T20 टीम से बाहर होने का खतरा, पिछले 10 मैचों के आंकड़े हैं शर्मनाक

क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट की मानें तो ऐसा लग रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के इस बर्ताव से नाराज हो गए थे। स्थानीय समय के अनुसार टीम बस के सुबह करीब 8:30 बजे एयरपोर्ट की ओर जाने की उम्मीद थी, क्योंकि सुबह 10:05 बजे ब्रिसबेन के लिए टीम की फ्लाइट शेड्यूल थी। सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट से भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य बस में चढ़ने लगे। हालांकि, यशस्वी जायसवाल कहीं नजर नहीं आए। बस के गेट के पास कुछ मिनट इंतजार करने के बाद रोहित शर्मा नीचे उतरे और टीम मैनेजर और संपर्क अधिकारी से बात की।

छोटी सी बातचीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा वापस बस में चढ़ गए। रोहित के इशारे पर ड्राइवर ने बस सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर यशस्वी के बिना ही गाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दी। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बस के रवाना होने के करीब पांच मिनट बाद होटल से बाहर निकला। हालांकि, जल्द ही यशस्वी टीम के सुरक्षा अधिकारी के साथ कार में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे और ब्रिसबेन के लिए उन्होंने भारतीय टीम के साथ उड़ान भरी, लेकिन सवाल ये है कि क्या यशस्वी समय के पाबंद नहीं हैं या फिर किसी समस्या के कारण वे देर से होटल से निकले?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें