एन जगदीशन ने एक ओवर में ठोके 6 चौके, अमन शेखावत ने लुटाए 29 रन; देखिए वीडियो
- तमिलनाडु के एन जगदीशन ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंदबाज अमन शेखावत के एक ओवर में लगातार गेंदों पर 6 चौके लगाये। अमन ने इस ओवर में 29 रन दिये।
राजस्थान ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु को 19 रनों से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली हैं। प्री क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने एक ही ओवर में लगातार 6 चौके लगाकर सबको चौंका दिया। राजस्थान के खिलाफ 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु को जगदीशन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
राजस्थान से अमन शेखावत के ओवर में जगदीशन ने अपने तेवर दिखाए। अमन ने पहली ही गेंद पर पांच वाइड दिये। इसके बाद पहली गेंद जगदीशन के बैट का किनारा लेकर स्लिप की ओर बाउंड्री के पार गयी। दूसरी गेंद पर उन्होंने पॉइंट की तरफ शॉट खेलकर चौका बटोरा। तीसरे गेंद को उन्होंने थर्ड मैन की तरफ खेलकर चार रन बनाए। चौथी गेंद को डीप पॉइंट और पांचवीं को डीप स्कैवयर लेग की तरफ खेलकर चार रन बटोरे। आखिरी गेंद को उन्होंने फाइनल लेग की ओर खेलकर लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके लगाये। अमन शेखावत के ओवर में कुल 29 रन आये
राजस्थान के 267 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु के लिए तुषार रहेजा और नारायण जगदीशन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। सातवें ओवर में खलील अहमद ने तुषार रहेजा (11) को आउटकर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में अनिकेत ने भूपति कुमार (शून्य) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। तमिलनाडु का दूसरा विकेट नारायण जगदीशन (65) के रूप में गिरा।
बाबा इन्द्रजीत (37), विजय शंकर (49) और मोहम्मद अली (34) ने कुछ देर तक संघर्ष किया। संजय यादव (दो), कप्तान साई किशोर (13), वरुण चक्रवर्ती (18) और संदीप वारियर (दो) रन बनाकर आउट हुये। राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण के आगे तमिलनाडु की पूरी टीम 47.1 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई और राजस्थान ने 19 रनों से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।