Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 International Most runs world record is still with Rohit Sharma Babar Azam left behind Virat Kohli

AUS vs PAK: बाबर आजम निकले विराट कोहली से आगे, रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा

टी20 इंटरनेशनल से विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में नंबर-1 पर रोहित थे और नंबर-2 पर विराट कोहली, लेकिन अब नंबर-2 पर बाबर आजम ने कब्जा जमा लिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है, जबकि इस खास लिस्ट में विराट कोहली अब दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने 28 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी खेली और इस पारी के दौरान वह विराट कोहली से आगे निकल गए। बाबर जिस तरह से बैटिंग कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह आज रोहित का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डालेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वह रोहित से 39 रन पीछे रह गए। बाबर आजम अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन एडम जाम्पा ने उन्हें बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दे डाला।

टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम का रिकॉर्ड जाम्पा के खिलाफ औसत दर्जे का रहा है। एडम जाम्पा की 69 गेंदों का सामना करते हुए बाबर ने 69 रन ही बनाए हैं और तीन बार वह उनका शिकार बन चुके हैं। जाम्पा के खिलाफ बाबर टी20 इंटरनेशनल में आज तक तीन चौके और एक छक्का ही लगा पाए हैं। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें जो होबार्ट में खेला जा रहा है, तो मेहमान टीम महज 117 रनों पर ऑलआउट हो गई। बाबर ही बेस्ट स्कोरर रहे, उनके अलावा हसीबुल्लाह खान ने 24 रनों की पारी खेली, जबकि शाहीन अफरीदी ने 12 रन बनाए।

इरफान खान ने 10 रन बनाए और इन चारों के अलावा कोई भी बैटर दहाई के आंकड़े तक भीनहीं पहुंच पाया। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों की अगर बात की जाए, तो रोहित शर्मा 159 मैचों में 4231 रन बना चुके हैं, बाबर के खाते में अब 4192 रन हैं, वहीं विराट कोहली के खाते में 4188 रन दर्ज हैं। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट और रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें