IND vs SA: कैसे बनाया जाता है तेज गेंदबाज और चाबुक बल्लेबाज, सूर्या ने शेयर की पूरी रेसिपी
टीम इंडिया में विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह की एंट्री हुई है, एक हैं तेज गेंदबाज तो वहीं दूसरे हैं चाबुक बल्लेबाज। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन दोनों का इंट्रोडक्शन एकदम खास अंदाज में दिया है।
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है और चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा लेने जा रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज के पहले मैच से पहले दो नए चेहरों का इंट्रोडक्शन कराया है और वह भी अपनी खास स्टाइल में। टीम इंडिया के लिए रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशाक इस सीरीज में खेलने उतर सकते हैं। पहली बार दोनों का नाम टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना दमखम दिखा चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव का यह वीडियो बीसीसीआई टीवी ने शेयर किया है। इस वीडियो में सूर्या ने बताया है कि तेज गेंदबाज और चाबुक बल्लेबाज को कैसे तैयार किया जाता है। तेज गेंदबाज और चाबुक बल्लेबाज की पूरी रेसिपी इस वीडियो में सूर्या ने शेयर की है, जो सुनकर आपको भी मजा आ जाएगा।
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में टेस्ट सीरीज में घर पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय क्रिकेट फैन्स को चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का इंतजार है और उम्मीद है कि इस सीरीज में भारतीय टीम जीत दर्ज करेगी। टी20 फॉर्मेट वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का प्रदर्शन इस साल इस फॉर्मेट में जबर्दस्त रहा है। सूर्या को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम का कप्तान चुना गया था और उनकी कप्तानी में भी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
सीरीज का पहला मैच आज खेला जाना है, जबकि 10 नवंबर को दूसरा, 13 नवंबर को तीसरा और 15 नवंबर को चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।