Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav to join Mumbai squad in Syed Mushtaq Ali Trophy after Break Will Shreyas Iyer continue to lead

SMAT: सूर्यकुमार वापसी के लिए रेडी, ब्रेक के बाद इस दिन खेलेंगे मैच; क्या श्रेयस अय्यर से छिनेगी कप्तानी?

  • सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में खेलने के लिए रेडी हैं। वह ब्रेक के बाद वापसी करने जा रहे हैं। टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं।

Md.Akram भाषाSun, 1 Dec 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए दो सप्ताह का ‘ब्रेक’ लेने के बाद मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के मैच से वापसी करेंगे। जैसा कि पहले भी देखने को मिला है, सूर्यकुमार संभवत: इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही कमान संभालेंगे।

सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज जीती थी। वह आंध्र के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बारे में मुंबई क्रिकेट संघ को पहले ही अवगत करा दिया था।

सूर्यकुमार को अय्यर की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। वह मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लेंगे। मुंबई ने रविवार (1 दिसंबर) को नागालैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई ने 108 रन का लक्ष्य 12.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया।

यह भी पढ़ेंं- भरी महफिल में सैमसन को सूर्यकुमार ने दिया 'धोखा', भारी पड़ा तिलक वर्मा का ‘इम्पैक्ट’

मुंबई को नागालैंड से पहले ग्रुप ई के मैच में केरल के हाथों 43 रन से शिकस्त मिली थी, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया। ठाकुर ने चार ओवर में 69 रन लुटाए। केरल ने 234 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम रहाणे की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें