कोलकाता कांड पर सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी वायरल, बोले- अपनी बेटी को बचाओ मत, बल्कि...
- कोलकाता कांड पर सूर्यकुमार यादव ने इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने कहा है कि अपनी बेटी की रक्षा मत करो, बल्कि अपने बेटे, भाई, पिता, पति और दोस्तों को शिक्षा दो।
कोलकाता में हुए गैंगरेप-हत्या कांड ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल हो। इसके अलावा भी इस तरह की कई और घटनाओं ने सभी का ध्यान खींचा है। इसी तरह की घटनाओं से आहत भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। उन्होंने एक नसीहत परिवार वालों को दी है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अपनी बेटी की रक्षा करने से ज्यादा उचित है कि आप अपने बेटे, भाई, पति, पिता और दोस्तों को शिक्षित करें।
सूर्यकुमार यादव ने रविवार 18 अगस्त को एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की, जिसमें लिखा था, "प्रोटेक्ट योर डॉटर" इसके मायने हैं कि अपनी बेटी की बचाओ...हालांकि, उन्होंने इस लाइन को काटा है और नीचे लिखा है कि अपने बेटे को शिक्षित करो...अपने भाइयों को शिक्षित करो, अपने पिता, पति और दोस्तों को शिक्षित करो...सूर्या का सीधा साफ कहना है कि जब तक आप अपने बेटे और भाइयों को शिक्षित नहीं करेंगे, तब तक ऐसा होता रहेगा…बेटियों को बचाने की जरूरत नहीं है, बल्कि लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की बात करें तो वे इस समय बूची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। तीनों फॉर्मेट में वे खेल चुके हैं, लेकिन वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। वे टीम से ड्रॉप किए जा चुके हैं। ऐसे में उनका ध्यान अब टी20 टीम की कप्तानी हासिल करने के बाद वनडे और टेस्ट टीम में वापसी करने पर है, जो मुश्किल है, लेकिन वे आने वाले समय में घरेलू क्रिकेट खेलकर वनडे और टेस्ट सेटअप में लौट सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।