Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav funny commentary for Indian batters India vs Bangladesh 1st T20

IND vs BAN: थक रहे हो क्या? इंडियन बैटर्स की नेट प्रैक्टिस में सूर्यकुमार यादव की कमेंट्री सुन आएगा मजा

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने मस्तमौला स्वभाव के लिए साथी खिलाड़ियों के बीच काफी मशहूर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले उन्हें नेट्स पर साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते देखा गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी मस्त रहता है। भारत बनाम बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज ग्वालियर के न्यू माधवरॉव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर नेट्स पर पसीना बहाया। इंटेंस बैटिंग सेशन के बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी मस्ती वाले मूड में दिखे। भारतीय बैटर्स एक ओर जहां नेट्स पर लंबे-लंबे छक्के-चौके लगा रहे थे, वहीं सूर्यकुमार यादव पीछे से कमेंट्री करते हुए दिखे। सूर्या की इस धांसू कमेंट्री का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेयर किया है।

वॉशिंगटन सुंदर के एक शॉट पर सूर्या ने उनको गाबा कहकर बुलाया। भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के गाबा में टेस्ट मैच जीता था, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर का रोल भी काफी अहम रहा था। वॉशिंगटन सुंदर के शॉट से सूर्या काफी प्रभावित दिखे। 2021 गाबा टेस्ट में वॉशिंगटन ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे। भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।

इस दौरान जितेश शर्मा एक गेंद को हिट नहीं कर पाए और गुस्से में चिल्लाए, जिस पर सूर्या ने उनसे कहा, थक रहे हो क्या। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया था। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी वही प्रदर्शन करना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव की बात करें तो टीम में उनकी ट्यूनिंग बाकी खिलाड़ियों से काफी बढ़िया नजर आती है और वह काफी मस्ती भी करते रहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को फुल टाइम टी20 कप्तान बनाया गया।

टी20 वर्ल्ड कप के समय हार्दिक पांड्या उप-कप्तान थे, लेकिन बाद में उनको कप्तान बनाने की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी सौंप दी गई। हार्दिक इंजरी के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं और शायद यही वजह है कि उन्हें टी20 टीम की परमानेंट कप्तानी नहीं दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें