Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav bowed down before Tilak Varma His reaction won hearts video went viral

तिलक वर्मा के आगे नतमस्तक हुए सूर्यकुमार यादव, 22 साल के खिलाड़ी के रिएक्शन ने जीता दिल; वीडियो वायरल

  • जेमी ओवरटन के मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में उत्साह देखने वाला था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
तिलक वर्मा के आगे नतमस्तक हुए सूर्यकुमार यादव, 22 साल के खिलाड़ी के रिएक्शन ने जीता दिल; वीडियो वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे। नंबर-3 पर आकर इस खिलाड़ी ने 166 रनों की चेज में 72 रनों की नाबाद पारी खेली। चेन्नई की रंग बदलती पिच पर जहां बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे थे, वहां 22 साल के खिलाड़ी को ऐसा प्रदर्शन करता देख कप्तान सूर्यकुमार यादव भी नतमस्तक हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने जो रिएक्शन दिया उसने हर किसी का दिल जीत लिया। बता दें, इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर को भारत ने 2 विकेट और 4 गेंदें रहते चेज किया।

ये भी पढ़ें:गंभीर के गुरुमंत्र ने कैसे भारत को बचाया, तिलक वर्मा ने मैच के बाद उठाया पर्दा

जेमी ओवरटन के मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में उत्साह देखने वाला था। तिलक वर्मा ने हवा में छलांग लगाई और अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया।

इसके बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तब कप्तान सूर्यकुमार यादव आए और 22 साल के इस खिलाड़ी के आगे झुक गए। सीनियर खिलाड़ी के आगे तुरंत तिलक भी झुके और कप्तान से मिली इस शाबाशी को कबूल किया। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के विनिंग सेलिब्रेशन का वीडियो अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। आप भी देखें-

ये भी पढ़ें:तिलक वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 4 पारियों ने कोई नहीं कर पाया आउट

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम को एकबार फिर खराब शुरुआत मिली। दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (4) और बेन डकेट (3) सस्ते में पवेलियन लौटे। पिछले मैच की तरह इस बार भी कप्तान जोस बटलर टीम के संकट मोचक बनें। वह 45 रनों के साथ टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। अंत में ब्रायडन कार्स ने 17 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचाया।

166 के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पिछले मैच के हीरो अभिषेक शर्मा 12 तो संजू सैमसन 5 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा को मिडिल ऑर्डर में किसी का साथ नहीं मिला। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए।

तिलक ने वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई। तिलक वर्मा को उनकी इस उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें