Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav Astonished India has never lost a T20I match in Durban Praised Sanju Samson

डरबन में टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड जान सूर्यकुमार यादव भी दिखे हैरान, सैमसन की तारीफ में कह गए ये बात

  • डरबन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबले टीम इंडिया जीती है, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Nov 2024 07:29 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। इस मैच को 61 रनों से जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली ‘यंगिस्तान’ ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के इस मैदान पर अपना जीत का क्रम जारी रखा। जी हां, टीम इंडिया ने डबरन के मैदान पर अभी तक एक भी T20I मैच नहीं हारा है। जब इस बात का पता सूर्यकुमार यादव को चला तो वो भी हैरान नजर आए। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में अभी तक 3 T20I खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया दो मैच जीतने में सफल रही, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा।

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव की मार्को यैनसेन से हुई जमकर बहस, संजू सैमसन बने वजह

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस रिकॉर्ड पर रिएक्शन देते हुए कहा, “ऐसा है क्या? मुझे इसके बारे में पता नहीं था, अभी पता चला।”

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चमकें जिन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 107 रनों की धुआंधार पारी खेली। सैमसन की पारी को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि अब उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल रहा है।

सूर्यकुमार यादव बोले, “पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो कड़ी मेहनत की है, उबाऊ काम किया है, उसका फल उन्हें मिल रहा है। वह 90s में थे, लेकिन फिर भी वह बाउंड्री की तलाश में थे, टीम के लिए खेल रहे थे, जो उनके चरित्र को दर्शाता है और यही वह चीज है जिसकी हम तलाश करते हैं।”

ये भी पढ़ें:सैमसन ने पारी में 10 छक्के जड़ की रोहित की बराबरी; तोड़ धोनी-पंत का ये रिकॉर्ड

वहीं अपनी कप्तानी को लेकर वह बोले, “जैसा कि मैंने टॉस और पीसी पर पहले ही कहा था, लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है, मुझे कोई बोझ उठाने की जरूरत नहीं है, जिस तरह से वे निडर रवैया दिखा रहे हैं, लड़के मैदान पर और बाहर खुद का आनंद ले रहे हैं, जिससे मेरा काम आसान हो गया है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, भले ही हम कुछ विकेट खो दें, हम बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं। यह एक टी20 गेम है, हम जानते हैं कि हमारे पास 20 ओवर हैं लेकिन अगर आप 17 ओवर में 200 रन बना सकते हैं, तो क्यों नहीं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें