डरबन में टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड जान सूर्यकुमार यादव भी दिखे हैरान, सैमसन की तारीफ में कह गए ये बात
- डरबन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबले टीम इंडिया जीती है, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। इस मैच को 61 रनों से जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली ‘यंगिस्तान’ ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के इस मैदान पर अपना जीत का क्रम जारी रखा। जी हां, टीम इंडिया ने डबरन के मैदान पर अभी तक एक भी T20I मैच नहीं हारा है। जब इस बात का पता सूर्यकुमार यादव को चला तो वो भी हैरान नजर आए। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में अभी तक 3 T20I खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया दो मैच जीतने में सफल रही, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस रिकॉर्ड पर रिएक्शन देते हुए कहा, “ऐसा है क्या? मुझे इसके बारे में पता नहीं था, अभी पता चला।”
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चमकें जिन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 107 रनों की धुआंधार पारी खेली। सैमसन की पारी को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि अब उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल रहा है।
सूर्यकुमार यादव बोले, “पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो कड़ी मेहनत की है, उबाऊ काम किया है, उसका फल उन्हें मिल रहा है। वह 90s में थे, लेकिन फिर भी वह बाउंड्री की तलाश में थे, टीम के लिए खेल रहे थे, जो उनके चरित्र को दर्शाता है और यही वह चीज है जिसकी हम तलाश करते हैं।”
वहीं अपनी कप्तानी को लेकर वह बोले, “जैसा कि मैंने टॉस और पीसी पर पहले ही कहा था, लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है, मुझे कोई बोझ उठाने की जरूरत नहीं है, जिस तरह से वे निडर रवैया दिखा रहे हैं, लड़के मैदान पर और बाहर खुद का आनंद ले रहे हैं, जिससे मेरा काम आसान हो गया है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, भले ही हम कुछ विकेट खो दें, हम बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं। यह एक टी20 गेम है, हम जानते हैं कि हमारे पास 20 ओवर हैं लेकिन अगर आप 17 ओवर में 200 रन बना सकते हैं, तो क्यों नहीं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।