Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar warned Rohit Sharma and company ahead of India vs Bangladesh Test Series

रोहित शर्मा एंड कंपनी को सुनील गावस्कर ने चेताया, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर दिखा दिया कि…

बांग्लादेश टीम भारत दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज से पहले सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को चेताया है कि वह बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती ना करें।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 02:52 PM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को आगाह किया है। भारतीय टीम 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश को होस्ट कर रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रही है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। बांग्लादेश टीम ने अभी हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। गावस्कर ने रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया को चेताया है कि वह किसी भी तरह से बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती ना करे। दो साल पहले ढाका में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने भारत को मुश्किल में डाल दिया था, हालांकि श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी और बांग्लादेश को भारत के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज करने से रोका था।

गावस्कर ने मिड-डे में अपने कॉलम में लिखा, ‘पाकिस्तान में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने दिखा दिया कि उनमें कितनी ताकत है। इतना ही नहीं जब दो साल पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तब भी इस टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और अब वह भारत को हराना चाहेंगे।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘उनके पास कुछ बढ़िया खिलाड़ी मौजूद हैं और कुछ युवा क्रिकेटरों ने भी प्रभावित किया है, जो विरोधी टीम को देखकर डरते नहीं हैं। अब जो भी टीम उनके खिलाफ खेलेगी, उन्हें हल्के में नहीं लेगी, क्योंकि उसे पता है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से धोया है। यह सीरीज देखने लायक होगी।’

भारत के लिए क्यों अगले 10 टेस्ट मैच हैं अहम

भारतीय टीम को आने वाले कुछ महीनों में कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच अपनी धरती पर खेलने हैं, जबकि फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां पांच टेस्ट मैच खेलने होंगे। भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे मैचों में से ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने होंगे। गावस्कर ने इसको लेकर अपने कॉलम में लिखा, ‘आने वाले साढ़े चार महीनों में भारत को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत को इनमें से कम से कम पांच टेस्ट मैच जीतने होंगे, जिससे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंच सके। इनमें से कोई भी टेस्ट भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है।’

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें